मेरठ- जिले के सभी सीओ और थानेदारों को एसएसपी ने आदेश दिया है कि रात 11 बजे के बाद होटल व दुकानें बंद कराना सुनिश्चित करें। अगर ऐसा नहीं हुआ तो पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई होगी।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने एक बार फिर सर्किल के सभी सीओ और थानेदारों को रात को 11 बजे के बाद होटल और दुकान बंद कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चेतावनी दी यदि होटल या दुकान खुली मिली तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। टीम ने वीडियो बनाई और होटल व दुकानदारों को कार्रवाई करने की चेतावनी दी। एसएसपी ने सभी सर्किल के सीओ और थानेदारों को स्पष्ट कर दिया है कि यदि रात को 11 बजे के बाद दुकानें खुली मिलीं तो पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आकाश आनंद के ससुर ने मायावती से की क्षमा याचनाए.. कभी नाजायज फायदा नहीं उठाउंगा
लखनऊ- बसपा संयोजक आकाश आनंद के ससुर ने बसपा सुप्रीमो मायावती से माफी मांगी है। सोशल मीडियो पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए उन्होंने क्षमा याचना की है। उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आई है। बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे और बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद के ससुर पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ ने मायावती से माफी मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए क्षमा याचना की है। फर्रुखाबाद निवासी बसपा के पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी। इसमें सबसे पहले उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को चरण स्पर्श लिखा। इसके बाद लिखा कि श्पार्टी का कार्य करने