मेरठ- जिले के सभी सीओ और थानेदारों को एसएसपी ने आदेश दिया है कि रात 11 बजे के बाद होटल व दुकानें बंद कराना सुनिश्चित करें। अगर ऐसा नहीं हुआ तो पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई होगी।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने एक बार फिर सर्किल के सभी सीओ और थानेदारों को रात को 11 बजे के बाद होटल और दुकान बंद कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चेतावनी दी यदि होटल या दुकान खुली मिली तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। टीम ने वीडियो बनाई और होटल व दुकानदारों को कार्रवाई करने की चेतावनी दी। एसएसपी ने सभी सर्किल के सीओ और थानेदारों को स्पष्ट कर दिया है कि यदि रात को 11 बजे के बाद दुकानें खुली मिलीं तो पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

छठ घाट बनाने के दौरान गंगा में डूबे चार मासूम गांव में मातम
भागलपुर- घटना की सूचना मिलते ही इस्माइलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। वहींए गोपालपुर के निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल मंडल भी अस्पताल पहुंचे और शोक संतप्त परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों के बीच भागलपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में छठ घाट बनाने के दौरान गंगा नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसारए सोमवार की दोपहर गांव के कुछ बच्चे गंगा किनारे छठ घाट तैयार करने पहुंचे थे। घाट





