सपा नेताओं ने की घोषणा-घायल अजय का जर्जर मकान बनवाने में भी करेंगे पूरी मदद, लोगों ने सराहा
मुजफ्फरनगर। 26 अगस्त को हुए वैष्णो देवी भूस्खलन हादसे में मारे गये दो मासूम भाइयों के परिवार से किया गया वादा सपा महासचिव एवं पूर्व सांसद कादिर राणा ने मंगलवार को पूरा किया। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ दक्षिणी रामपुरी में पीड़ित परिवार के पास जाकर आर्थिक सहायता राशि सौंपी, सपा नेताओं ने उनका जर्जर घर भी बनवाने में सहायता करने का भरोसा दिया। परिवार के साथ ही लोगों ने इस मदद के लिए सराहना की।

माता वैष्णो देवी धार्मिक यात्रा पर गए नगर के कई श्रद्धालुओं की प्राकृतिक आपदा भूस्खलन से दुखद मृत्यु व अनेक लोगों के घायल की सूचना पर गत दिनों सपा नेता पूर्व सांसद कादिर राणा ने सभी के यहां पहुंचकर संवेदना व्यक्त करते हुए देशराज प्रजापति के परिवार में अनंत व दीपेश की मृत्यु पर संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय पाए जाने पर 50 हजार रुपए व मकान बनाने के लिए एक टन सरिया देने की घोषणा की थी और पूर्व सांसद कादिर राणा व समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने उक्त दुखद घटना से सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अवगत कराया था। अपनी घोषणा अनुसार पूर्व सांसद कादिर राणा ने सपा नेताओं के साथ मंगलवार को दक्षिणी रामपुरी में पीड़ित परिवार के मुखिया देशराज प्रजापति के घर पहुंचकर घटना में घायल अन्य परिजनों का हाल जानने के साथ सहायता राशि 50 हजार व एक टन सरिए की भी धनराशि देशराज प्रजापति को सौंपी।

सपा नेताओं ने घोषणा करते हुए कहा कि यदि सरकार आवास नहीं बनवाएगी तो समाजवादी पार्टी मकान बनवाने में भी सहायता करेगी। पूर्व सांसद कादिर राणा और पूर्व सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि वैष्णो देवी यात्रा पर गए श्रद्धालुओं ने प्राकृतिक आपदा में अपनों को खोया है इस दुखद घटना में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के साथ समाजवादी पार्टी पूरी तरह उनके साथ है। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट, अब्दुल्ला राणा, प्रदेश सचिव विनय पाल, बृजराज सैनी, मीडिया प्रभारी साजिद हसन, डॉ नरेश विश्वकर्मा, सपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर, पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती, दर्शन सिंह धनगर, सपा जिला उपाध्यक्ष शमशेर मलिक, संदीप पाल, डॉ इसरार अल्वी, डॉ नूर हसन सलमानी, नासिर खान, वसीम राणा, सागर कश्यप भी मौजूद रहे।







