खतौली। भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) की जिला इकाई में संगठनात्मक मजबूती और कार्यों की निरंतरता बनाए रखने के लिए एक अहम निर्णय लिया गया है। संगठन के जिला अध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह इन दिनों सेमिनार में भाग लेने के लिए जनपद से बाहर जा रहे हैं। ऐसे में संगठन की कार्यप्रणाली को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने के लिए सैयद मुमताज अली को कार्यवाहक जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति संगठन की एकजुटता और निरंतरता का प्रतीक मानी जा रही है। संगठन को पूरा विश्वास है कि सैयद मुमताज अली अपनी निष्ठा, संघर्षशील स्वभाव और किसानों की आवाज़ को बुलंद करने की क्षमता से जिला अध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह ने कहा कि संगठन हमेशा किसान और मजदूर हितों के लिए संघर्षरत रहा है और रहेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि कार्यवाहक जिला अध्यक्ष के रूप में सैयद मुमताज अली किसानों की समस्याओं को और मजबूती से उठाएंगे। कार्यवाहक जिला अध्यक्ष सैयद मुमताज अली ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि यह कदम संगठन के उस संकल्प को दोहराता है कि किसान और मजदूर की आवाज़ कभी भी कमजोर नहीं पड़ने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वे संगठन के हर साथी के सहयोग से किसानों के हक और अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष करते रहेंगे। संगठन के इस निर्णय से कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। सभी ने एक स्वर में भरोसा जताया कि सैयद मुमताज अली के नेतृत्व में संगठन और अधिक मजबूती के साथ किसानों के हित में कार्य करेगा। भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के परिचय सम्मेलन में मुख्य रूप से ठाकुर नीरज सिंह,
राधे प्रणामी, राकेश भटनागर, मिंटू पांचाल, कुलदीप कुमार, सचिन गुप्ता, शाहनवाज अली, परवेज आलम, डॉ. अंकुर प्रकाश गुप्ता, मोहम्मद शमीम, फिरोज खान, अफान अख्तर, जावेद सोनू, इसरार, फुरकान अंसारी, मोहसिन, आस मोहम्मद और अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

मंत्री-विधायक हजारों करोड़ों के मालिक हो गये, लेकिन दलाल मुझे बता रहेः मांगेराम त्यागी
रंगदारी का मुकदमा दर्ज होने पर मांगेराम बोले-पूरे प्रदेश में होगा आंदोलन, सर्वसमाज के साथ देंगे गिरफ्तारी मुजफ्फरनगर। त्यागी भूमिहार ब्राहमण समिति के राष्टीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने उनके खिलाफ छपार थाने में रंगदारी का मुकदमा दर्ज होने पर मीडिया कर्मियों के समक्ष प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मैं इस मुकदमे से नहीं डरता, मैं इसका स्वागत करता हूं। ब्राहमण समाज के युवक को नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई। उन्होंने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हमने एक निर्दोष ब्राहमण समाज के युवक की हत्या होने के बाद उसके परिवार को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ी है। अगर यह






