Home » Uttar Pradesh » अफेयर के शक में बॉस बना कातिल: लखनऊ में कर्मचारी की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

अफेयर के शक में बॉस बना कातिल: लखनऊ में कर्मचारी की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में हुए रिकवरी एजेंट हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान स्वास्तिक एसोसिएट के संचालक विवेक सिंह और उसके कर्मचारी वसीम अली खान के रूप में हुई है।

दक्षिणी क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त ने बताया कि विवेक सिंह और वसीम अली की इस वारदात में सीधी भूमिका सामने आई है। आरोप है कि विवेक सिंह ने अपने कर्मचारी वसीम को लालच देकर हत्या की साजिश रची। विवेक सिंह को मृतक कुणाल शुक्ला और उसकी पत्नी की बातचीत पसंद नहीं थी। इसी वजह से उसने वसीम को आश्रय और सुविधा देने का वादा किया और कुणाल की हत्या करवाई।

जांच में सामने आया कि वसीम ने कुणाल शुक्ला का मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी और फिर शव को पास के एक खाली प्लॉट में फेंक दिया। आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए ऑफिस के सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़कर नाले में फेंक दिए, जिन्हें तलाशने का प्रयास किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि मृतक कुणाल शुक्ला स्वास्तिक एसोसिएट में रिकवरी एजेंट के रूप में काम करता था और वहीं रहता भी था। फिलहाल दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »