हिस्ट्रीशीटर मोनू हत्याकांड के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, आरोपी चाचा सहित तीन बदमाश घायल
हत्यारोपियों में दो सगे भाई भी शामिल, हत्या के बाद भागते समय पुलिस ने किया जंगल से गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। पुरकाजी क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर मोनू की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी चाचा और उसके दोनों साथियों को मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर घायल करते हुए गिरफ्तार कर लिया। ये तीनों क्षेत्र से फरार होने की तैयारी में बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, चैकिंग के दौरान पुलिस से सामना हो गया। पकड़े गये तीन आरोपियों में दो सगे भाई शामिल हैं, जो मुख्य हत्यारोपी के साथ घटना में शामिल रहे। तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है।
पुरकाजी थाना क्षेत्र के दादूपुर गांव में 35 वर्षीय मोनू गुर्जर पुत्र सतीश की हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए थे। मुखबिर से सूचना मिलते ही एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में पुरकाजी थाने की विशेष टीम के साथ ही पुलिस की तीन टीमों के द्वारा इनकी तलाश की जा रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि तीनों हत्यारोपी फरार होने की तैयारी में बाइक से निकले है। पुलिस टीम ने टिप ऑफ के आधार पर खेडकी से हुसैनपुर मारकपुर मार्ग पर चैकिंग शुरू की थी। थानाध्यक्ष जयवीर सिंह ने बताया कि मारकपुर तिराहे पर एक बाइक चालक को रुकने का इशारा किया तो वा और उसके साथियों ने पुलिस पार्टी पर फायरंिग कर दी और जंगल की ओर भाग गये।
पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की तो जंगल में तीन लोग गोली लगने से घायल अवस्था में मिले। इनमें मृतक मोनू का चाचा करतार सिंह उर्फ तारा पुत्र भोपाल सिंह तथा उसके साथी बलजिन्दर उर्फ सोनू एवं सुखजिन्दर उर्फ काका पुत्रगण मुख्तार सिंह निवासीगण ग्राम दादूपुर शामिल रहे। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये तीनों बलजिन्दर की बरामद पल्सर मोटर साइकिल से फरार होने के लिए जा रहे थे। गिरफ्तारी के बाद तीनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मिलकर ही गुरूवार की देर शाम करतार के घर के सामने खड़े मोनू पुत्र सतीश को गोली मार दी थी, बाद में पता चला कि उसकी अस्पताल में मौत हो गई है। इसके बाद हम तीनों यहां से भाग रहे थे। तीनों बदमाशों के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचे, मस्कट, रायफल, कारतूस और एक बाइक बरामद की है।