26 अगस्त को आई आपदा के बाद बंद कर दी गई थी यात्रा, भूस्खलन में मारे गये थे जिले के सात तीर्थ यात्री
मुजफ्फरनगर। 26 अगस्त को हुए भीषण भूस्खलन के बाद मां वैष्णो देवी यात्रा पर लगी रोक को नवरात्रि से पहले हटाने का ऐलान श्राइन बोर्ड ने कर दिया है। इससे माता के भक्तों में खुशी की लहर है, तो वहीं कटरा से इस यात्रा में मजदूरी और कारोबार करने वाले लोग अपनी तैयारी में जुट गए हैं। इस आपदा में जिले के सात श्रद्धालुओं की मौत हो जाने के कारण अभी तक भी लोगों के जहन में यह दर्द ताजा है। इनमें दो मासूम भाई भी शामिल रहे। श्राइन बोर्ड ने अब 14 सितंबर से इस बंद यात्रा को शुरू करने का ऐलान कर दिया है। इसमें दैनिक रेल यात्री संघ ने भी अब केन्द्र सरकार और रेल मंत्री से स्थगित चल रही ट्रेनों को दोबारा शुरू करने की आवाज बुलंद की है। संघ का कहना है कि वैष्णो धाम जाने वाले भक्तों की आस्था को देखते हुए सरकार को जल्द से जल्द ट्रेन सेवा बहाल करनी चाहिए।
Jai Mata Di
Vaishno Devi Yatra to Resume from September 14 (Sunday), subject to favourable weather conditions.
For details/bookings, please visit https://t.co/cdRLtcFYSM#JaiMataDi #SMVDSB #YatraUpdate— Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board (@OfficialSMVDSB) September 12, 2025
बता दें कि इस साल जम्मू कश्मीर के कटरा में मां वैष्णो देवी यात्रा हादसे के कारण बंद कर दी गई। 26 अगस्त को कटरा के अ(कुंवारी पर अचानक हुए भूस्खलन में 35 से ज्यादा भक्तों की मौत हो गई। इसमें मुजफ्फरनगर जनपद के कार्तिकेय उर्फ कार्तिक पुत्र मिंटू कश्यप निवासी रामलीला टिल्ला के अलावा दक्षिणी रामपुरी के छह तीर्थ यात्रियों अनंत व दिपेश पुत्रगण अजय प्रजापति, रामबीरी, अंजलि, मन्तेश व आकांक्षा की मौत हुई है। अजय, उनकी पुत्री छह साल की पूरवी और डोली घायल हुए हैं। हादसे के बाद से ही श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा इस यात्रा को रोक दिया गया था। 31 अगस्त को सभी बुकिंग कैंसिल कर शत प्रतिशत बुकिंग राशि को लौटा दिया गया। इसके बाद अब 12 सितम्बर को श्राइन बोर्ड ने 14 सितम्बर से श्री माता वैष्णो देवी यात्रा को फिर से प्रारम्भ करने का ऐलान किया है। श्राइन बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यदि मौसम अनुकूल रहा तो ही यात्रा शुरू होगी। इसके लिए 14 सितम्बर से नवम्बर माह की यात्रा के लिए श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण की सुविधा भी शुरू कर दी जायेगी। श्राइन बोर्ड की घोषणा के बाद दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष घनश्याम भगत ने भी हादसे के बाद से स्थगित की गई शालीमार एक्सप्रेस और हेमकुंड साहिब एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन बहाल कमने की मांग की है। घनश्याम ने बताया कि उनके द्वारा सोशल साइट एक्स पर श्राइन बोर्ड के यात्रा शुरू करने के ऐलान को देखते हुए रेल मंत्री और रेलवे के अधिकारियों से श्री माता वैष्णो देवी यात्रा पर जाने वाले भक्तों की सुविधा को देखते हुए दोनों एक्सप्रेस ट्रेनों को तत्काल शुरू कराने की मांग की है।