सोलानी नदी के कटान रोकने व सफाई के दिए निर्देश, प्रभावित परिवारों तक मदद पहुँचाने पर जोर
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्य मंत्री तथा जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने सोमवार को सदर तहसील के पुरकाजी ब्लॉक के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। मंत्री ने सबसे पहले ग्राम शेरपुर में सोलानी नदी का दौरा किया। उन्होंने देखा कि नदी के दोनों ओर कई स्थानों पर कटान हो रहा है, जिससे जलभराव की गंभीर समस्या पैदा हो रही है। इस पर उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई को तुरंत कटान रोकने और बांध को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान नदी में जमा कूड़े-कचरे को देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और कहा कि पुल के पास नदी की साफ-सफाई तत्काल कराई जाए। उन्होंने अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ समय से पूरी करने के आदेश दिए। शेरपुर खादर स्थित किसान इंटर कॉलेज में मंत्री ने ग्रामीणों और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। बैठक में उन्होंने प्रभावित ग्रामवासियों की समस्याएँ सुनीं और कहा कि बाढ़ पीड़ितों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, यह प्रशासन की जिम्मेदारी है। प्रत्येक जरूरतमंद परिवार तक सहायता पहुँचना अनिवार्य है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कटान और जलभराव से जुड़ी समस्याओं के समाधान में तेजी लाई जाए और ग्रामीण मार्गों को दुरुस्त किया जाए ताकि आवागमन सुचारु रहे। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी, मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार, तहसीलदार सदर राधेश्याम गौड, अभिषेक चौधरी, अर्चित मित्तल, कार्तिक काकरान सहित अन्य सम्मानित गण भी उपस्थित रहें। सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।







