मुज़फ्फरनगर। जवाहर नवोदय विद्यालय, बघरा का नौंवी कक्षा का छात्र आर्यन कुमार रहस्यमय परिस्थितियों में बीते चार दिनों से लापता है। घटना के बाद से परिजनों और ग्रामीणों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को भी तितावी थाना क्षेत्र के सैकड़ों लोग छात्र के परिजनों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे और डीएम कार्यालय पर धरना जारी रखा।मुज़फ्फरनगर। जवाहर नवोदय विद्यालय, बघरा का कक्षा 9 का छात्र आर्यन कुमार, जो 22 सितंबर को रहस्यमय परिस्थितियों में विद्यालय से लापता हो गया था, पुलिस ने उसे चार दिन बाद सकुशल बरामद कर लिया है। छात्र के मिलने की खबर से परिजनों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
घटना के हालातचार दिन से था लापता
14 वर्षीय छात्र आर्यन कुमार पुत्र आतिश कुमार, निवासी अलीपुर कलां, रविवार की दोपहर से स्कूल के हॉस्टल से लापता है। परिजनों का आरोप है कि सहपाठी से सीट को लेकर विवाद के बाद शिक्षकों ने आर्यन को डांटा और पिटाई भी की। इसके बाद वह अचानक गायब हो गया। परिजन यह भी आरोप लगा रहे हैं कि विद्यालय के प्रधानाचार्य ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर अपमानित किया और ज्यादा पिटाई की, जिसके बाद बच्चे की हालत बिगड़ी।अलीपुर कलां निवासी 14 वर्षीय आर्यन कुमार रविवार दोपहर से स्कूल हॉस्टल से गायब हो गया था। परिजनों का आरोप था कि सहपाठी से सीट विवाद के बाद शिक्षकों ने आर्यन को डांटा और पिटाई की। इसके बाद वह अचानक लापता हो गया। परिवार ने आरोप लगाया कि शुरुआत में विद्यालय प्रशासन और पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिससे गुमशुदा छात्र की तलाश में कीमती वक्त बर्बाद हुआ।
प्रदर्शन और राजनीतिक हस्तक्षेपग्रामीणों का आक्रोश और धरना
मंगलवार को परिजनों के साथ ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय का घेराव किया था। बुधवार को भी धरना जारी रहा। भाजपा और कांग्रेस के स्थानीय नेता भी प्रदर्शनकारियों के समर्थन में पहुंचे। लोगों का कहना है कि चार दिन बीत जाने के बाद भी छात्र का कोई सुराग नहीं लग पाया है।छात्र की गुमशुदगी के बाद ग्रामीणों और परिजनों का गुस्सा भड़क उठा। लगातार दो दिन तक सैकड़ों लोग परिजनों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे और डीएम कार्यालय व एसएसपी कार्यालय पर धरना दिया। इस दौरान भाजपा और कांग्रेस के नेता भी प्रदर्शनकारियों के समर्थन में पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए छात्र की सुरक्षित बरामदगी की मांग की।
पुलिस की कार्रवाईपुलिस की सक्रियता और बरामदगी
एसएसपी संजय कुमार वर्मा स्वयं प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि छात्र की बरामदगी के लिए पुलिस ने तीन विशेष टीमों का गठन किया है, जिनमें सर्विलांस, एसओजी और तितावी थाने की पुलिस शामिल है। एसएसपी ने कहा कि सभी संभावित स्थानों पर छानबीन की जा रही है और छात्र की तलाश में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छात्र की तलाश के लिए तीन विशेष टीमें गठित की थीं, जिनमें सर्विलांस, एसओजी और तितावी थाना पुलिस शामिल थी। इन टीमों ने लगातार दबिश दी और संभावित स्थानों पर छानबीन की। अंततः 24 सितंबर को पुलिस ने छात्र को सकुशल बरामद कर लिया।
छात्र के सुरक्षित मिलने की खबर से परिजनों और ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।