ललित मोहन शर्मा बोले-हिंदू समाज को सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए जातिवाद से ऊपर उठकर एकजुट होना होगा
मुजफ्फरनगर। विजयदशमी पर्व के पावन अवसर पर शिवसेना और क्रांतिसेना द्वारा मुजफ्फरनगर समेत पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में पार्टी कार्यालयों पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदू समाज को शस्त्रधारण के महत्व से अवगत कराना और उन्हें सजग व सुसज्जित रहने के लिए प्रेरित करना था।
मुजफ्फरनगर में शहर के प्रकाश चौक मार्किट स्थित शिवसेना कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत हवन-पूजन के साथ हुई। इसके बाद तलवार, त्रिशूल, गदा सहित अन्य पारंपरिक शस्त्रों का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिवसेना और क्रांतिसेना के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर शिवसेना के पश्चिम यूपी प्रमुख ललित मोहन शर्मा ने कहा कि जातिवाद की राजनीति ने हिंदू समाज को टुकड़ों में बांट दिया है। उन्होंने कहा कि जिहादी ताकतें संगठित होकर सुनियोजित षड्यंत्रों के तहत अपने एजेंडे को आगे बढ़ा रही हैं, जबकि हिंदू समाज आज भी जातिगत विवादों में उलझा हुआ है। उन्होंने हिंदू युवाओं से अपील की कि वे राजनीतिक दलों के झूठे वादों और प्रलोभनों से दूर रहें। हिंदू हित के नाम पर सत्ता में पहुंचने वाले नेताओं को चुनाव बाद समाज की कोई परवाह नहीं रहती,ऐसा कहते हुए ललित शर्मा ने युवाओं से नशा, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ जागरूक होने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए संगठित होने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में शिवसेना के वरिष्ठ नेता प्रमोद अग्रवाल, महासचिव संजीव शंकर, मंडल अध्यक्ष शरद कपूर, जिला प्रमुख बिट्टू सिंखेड़ा, क्रांतिसेना जिलाध्यक्ष मुकेश त्यागी और महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी सहित कई वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। वक्ताओं ने भगवान श्रीराम के आदर्शों की चर्चा करते हुए कहा कि जैसे प्रभु श्रीराम ने अन्याय के विरुद्ध शस्त्र उठाया, वैसे ही वर्तमान समय में भी समाज की रक्षा के लिए युवाओं को शस्त्रधारी बनना चाहिए। ये शस्त्र आज नहीं तो कल, आत्मरक्षा और समाज रक्षा के लिए काम आएंगे। इस आयोजन में नरेंद्र ठाकुर, उज्ज्वल पंडित, राजन वर्मा, भवन मिश्रा, राजेंद्र तायल, बृजपाल कश्यप, सहेंद्र कश्यप, योगेंद्र बिहारी, मंगतराम सोनकर, राकेश सोनकर, रामाशंकर यादव, सुमन प्रजापति, अभिषेक शर्मा, निकुंज चौहान, विवान चौधरी, गौरव शर्मा, शैलेंद्र विश्वकर्मा, शशि कुमार, बबलू ठाकुर, कपिल कश्यप, ललित रूहेला, राखी प्रजापति, मोनिका प्रजापति, अनोखी दुबे, प्रभा, सविता, विकास चौहान, दीपक धीमान, तुषार ठाकुर, शिवम कुमार, मनोज कुमार, सतेंद्र शर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।