Home » Muzaffarnagar » भाकियू का आंदोलन-एसएसपी कार्यालय का घेराव टला, अब डीएम ऑफिस पर पंचायत

भाकियू का आंदोलन-एसएसपी कार्यालय का घेराव टला, अब डीएम ऑफिस पर पंचायत

आठ अक्टूबर के आंदोलन को लेकर किसान भवन पहुंचे एसएसपी संजय वर्मा ने की भाकियू शीर्ष नेतृत्व से वार्ता

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के द्वारा आठ अक्टूबर को विभिन्न समस्याओं और मामलों को लेकर एसएसपी कार्यालय का घेराव करते हुए बेमियादी पंचायत आयोजित करने की घोषणा के बाद बीती रात नाटकीय घटनाक्रम में इस महापंचायत को निरस्त कर दिया गया है। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों से 72 घंटे के आंदोलन की तैयारी के साथ आठ अक्टूबर को एसएसपी कार्यालय को घेरने का ऐलान किया था। बीती रात एसएसपी संजय वर्मा खुद किसान भवन पहुंचे और भाकियू के शीर्ष नेतृत्व के साथ वार्ता करते हुए कुछ मुद्दों पर सहमति बनने के बाद आठ अक्टूबर के आंदोलन को निरस्त कर दिया गया, जबकि भाकियू ने अब डीएम कार्यालय पर पंचायत करने का ऐलान किया है।
बता दें कि भाकियू के कुछ नेताओं के खिलाफ पुलिस द्वारा की जा रही कथित कार्यवाही और अन्य समस्याओं को लेकर संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अपने फेसबुक पेज पर वीडियो संदेश जारी करते हुए कड़ी नाराजगी जताई थी। उन्होंने जिले में तैनात अफसरों पर कई गंभीर आरोप लगाये और यूनियन के पदाधिकारियों से मुजफ्फरनगर में संगठन के अस्तित्व को बचाने के लिए आंदोलन करने का आह्नान किया था। उन्होंने ऐलान किया था कि आठ अक्टूबर को पूरे जिले और आसपास के जनपदों से यूनियन पदाधिकारी, कार्यकर्ता और किसान 72 घंटे की तैयारी के साथ एसएसपी कार्यालय पहंुचेंगे और समस्याओं के समाधान तक आंदोलन किया जायेगा। इस बार भाकियू ने आरपार की लड़ाई की बात कहते हुए साफ कर दिया था कि आंदोलन से पहले अफसरों से कोई बात नहीं की जायेगी, लेकिन रविवार की देर रात एक नाटकीय घटनाक्रम में इस आंदोलन को वापस ले लिया गया।
भाकियू के प्रदेश महासचिव धीरज लाटियान ने बताया कि आठ अक्टूबर को एसएसपी कार्यालय का घेराव और पंचायत का कार्यक्रम शीर्ष नेतृत्व की ओर से तय किया गया था, संगठन पूरी शक्ति के साथ इसकी तैयारियों में लगा हुआ था। रविवार की देर रात एसएसपी संजय वर्मा और एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल किसान भवन सिसौली पहंुचे थे। वहां पर यूनियन के अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत और प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत व अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस वार्ता के दौरान यूनियन की ओर से रखे गये सभी प्रमुख मुद्दों को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिया कि समाधान किया जायेगा। धीरज लाटियान ने बताया कि वार्ता सुखद रही और शीर्ष नेतृत्व ने आठ अक्टूबर की एसएसपी कार्यालय पर प्रस्तावित पंचायत को निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही अक्टूबर माह की यूनियन की मासिक पंचायत का आयोजन 17 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर डीएम कार्यालय पर करने का निर्णय लिया गया है।

Also Read This

पुलिस ने चलाया डंडाः भगत सिंह रोड और शिव चौक में हटाया गया अतिक्रमण

यातायात विभाग और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से बाजार में हड़कंप, दोबारा अतिक्रमण करने पर होगी सख्त कार्यवाही मुजफ्फरनगर। शहर के मुख्य बाजारों में शुक्रवार को अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब भारी पुलिस बल और यातायात विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया। रोजाना जाम की समस्या से परेशान शहरवासियों के लिए यह अभियान राहत का संदेश लेकर आया, वहीं सड़क पर कब्जा जमाने वालों में हड़कंप देखने को मिला। शहर की व्यस्त सड़कों पर जाम और अव्यवस्था की लगातार बढ़ती शिकायतों को देखते हुए शुक्रवार को यातायात विभाग तथा शहर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह अभियान मुख्य रूप से

Read More »

नई पीढ़ी को हुनरमंद बनने का चेयरमैन जहीर फारूकी ने दिखाया रास्ता

पुरकाजी राजकीय इंटर कॉलेज में कैरियर काउंसिलिंग मेले में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 140 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

Read More »

मेरठ में मां के सामने बेटे की गोली मारकर हत्या, फोन कर घर से बुलाया था बाहर

मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक युवक की उसकी मां के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि आरोपी युवकों ने उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया और करीब 150 मीटर की दूरी पर घेरकर सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही युवक वहीं गिर पड़ा, जबकि मां मदद के लिए चीखती रह गई और आरोपी बाइक से फरार हो गए। इसे भी पढ़ें:  मिशन शक्ति-एम.जी. पब्लिक स्कूल की छात्रा मैत्री शर्मा ने संभाली डीएम की कुर्सी  मृतक की पहचान 26 वर्षीय केशव के रूप में हुई है। परिवार के लोग घायल अवस्था में उसे पास के अस्पताल लेकर पहुँचे,

Read More »