Home » Uttar Pradesh » सीआईआईआईटी शिलान्यास-पांच युवाओं को मिला रोजगार, 21 टॉपर को किया सम्मानित

सीआईआईआईटी शिलान्यास-पांच युवाओं को मिला रोजगार, 21 टॉपर को किया सम्मानित

मुजफ्फरनगर। सीआईआईआईटी के शिलान्यास समारोह के दौरान मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा जनपद के युवाओं को रोजगार देने के साथ ही अपने कौशल विकास ट्रेड में उच्च स्थान अर्जित करने वाले अपने हुनर को निखारने वाले 21 युवाओं को भी मंच पर सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित किया गया।

शारदेन स्कूल में आयोजित शिलान्यास समारोह के दौरान व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आईटीआई मेरठ रोड से प्रशिक्षित 21 युवाओं को अपने अपने ट्रेड के प्रशिक्षण कोर्स में टॉप पॉजीशन प्राप्त करने पर स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पांच युवाओं शिवानी, अक्षत गर्ग, तुषार कुमार, धर्मेन्द्र सिंह और आयुष को विभाग में चयनित होने पर नियुक्ति पत्र भी वितरित किये गये। इनमें शिवानी और अक्षत गर्ग को क्वालिटी इंस्पेक्टर के रूप में नौकरी मिली है।
डिग्री केवल सम्मान, कौशल विकास अभिमान हैः डॉ. हरिओम
मुजफ्फरनगर। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम ने कहा कि युवाओं को किताबी ज्ञान से निकलर करके सीखने की ओर सोच विकसित करनी होगी। कौशल का विकास होने से ही तरक्की के रास्ते खुलेंगे। यही रास्ता हमारा विभाग युवाओं को दिखाते हुए उनको डिग्री के सम्मान से कौशल विकास के अभिमान तक ले जाने का काम कर रहा है। हम निराश युवाओं को खुद पर भरोसा करते हुए हुनरमंद बना रहे हैं। यही सोच आज के भारत को विकसित भारत की तस्वीर में बदलने वाली साबित होगी। डिग्री लेने से बड़ी चीज अपने कौशल को विकसित करना है।

नई शिक्षा नीति ने कौशल विकास को शिक्षा से समायोजित किया है। ये सीआईआईआईटी इसी नीति की देन है। इससे अत्याधुनिक कौशल विकास की मांग पूरी होगी। ये सेंटर आधुनिक औद्योगिक तकनीक का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनेगा और औद्योगिक रिसर्च एवं डवलपमेंट के क्षेत्र में बड़ा सहायक साबित होगा। उद्योग लगाने से उसकी मानीटरिंग और उत्पाद की ब्रांडिंग तक सभी कुछ यहां सिखाया जायेगा। मंडलायुक्त अटल राय ने कहा कि इस सेंटर का वेस्ट यूपी के युवाओं के कौशल विकास, औद्योगिक विकास में मुख्य योगदान रहेगा। पीएम मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में कौशल युक्त युवा शक्ति ही भूमिका निभायेगी। इस सेंटर से भविष्य में निकलने वाले युवा अपने कौशल के सहारे पूरे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में नाम रोशन करेंगे।

Also Read This

पुलिस ने चलाया डंडाः भगत सिंह रोड और शिव चौक में हटाया गया अतिक्रमण

यातायात विभाग और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से बाजार में हड़कंप, दोबारा अतिक्रमण करने पर होगी सख्त कार्यवाही मुजफ्फरनगर। शहर के मुख्य बाजारों में शुक्रवार को अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब भारी पुलिस बल और यातायात विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया। रोजाना जाम की समस्या से परेशान शहरवासियों के लिए यह अभियान राहत का संदेश लेकर आया, वहीं सड़क पर कब्जा जमाने वालों में हड़कंप देखने को मिला। शहर की व्यस्त सड़कों पर जाम और अव्यवस्था की लगातार बढ़ती शिकायतों को देखते हुए शुक्रवार को यातायात विभाग तथा शहर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह अभियान मुख्य रूप से

Read More »

नई पीढ़ी को हुनरमंद बनने का चेयरमैन जहीर फारूकी ने दिखाया रास्ता

पुरकाजी राजकीय इंटर कॉलेज में कैरियर काउंसिलिंग मेले में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 140 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

Read More »

मेरठ में मां के सामने बेटे की गोली मारकर हत्या, फोन कर घर से बुलाया था बाहर

मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक युवक की उसकी मां के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि आरोपी युवकों ने उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया और करीब 150 मीटर की दूरी पर घेरकर सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही युवक वहीं गिर पड़ा, जबकि मां मदद के लिए चीखती रह गई और आरोपी बाइक से फरार हो गए। इसे भी पढ़ें:  21 अगस्त से अग्निवीर भर्ती शरू, 13 जनपदों के 17,000 अभ्यर्थी होंगे शामिल  मृतक की पहचान 26 वर्षीय केशव के रूप में हुई है। परिवार के लोग घायल अवस्था में उसे पास के अस्पताल लेकर पहुँचे,

Read More »