इंस्पेक्टर कोतवाली नगर उमेश रोरिया ने बताया कि पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खांजापुर गांव में नमकीन फैक्ट्री के पास एक खाली गोदाम में भारी मात्रा में पटाखों का अवैध भंडारण है।
मुजफ्फरनगर। कोतवाली नगर पुलिस ने मंगलवार देर रात को ग्राम खांजापुर स्थित एक गोदाम पर छापेमारी कर अवैध रूप से भंडारित 465 किलोग्राम पटाखों और आतिशबाजी का जखीरा बरामद किया। इस दौरान एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया गया है। बरामद आतिशबाजी की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है।
इस कार्रवाई को मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक और सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक के निर्देशन में, जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण और पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ मिश्रा व कोतवाली नगर थाना प्रभारी उमेश रोरिया के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।

इंस्पेक्टर कोतवाली नगर उमेश रोरिया ने बताया कि पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खांजापुर गांव में नमकीन फैक्ट्री के पास एक खाली गोदाम में भारी मात्रा में पटाखों का अवैध भंडारण किया गया है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर दबिश दी और गोदाम से विभिन्न प्रकार की आतिशबाजी बरामद की। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अनमोल बिन्दल पुत्र विपिन बिन्दल निवासी कृष्णापुरी थाना कोतवाली नगर के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया कि वह इन पटाखों की अवैध बिक्री की योजना बना रहा था। पुलिस ने बताया कि बरामद सामग्री का कुल वजन 465 किलोग्राम है।
यह मात्रा न केवल विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है, बल्कि घनी आबादी वाले क्षेत्र में गंभीर खतरे की आशंका भी पैदा करती है। इस संबंध में कोतवाली नगर में आरोपी व्यापारी के खिलाफ धारा 125/287/288 भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार के अवैध भंडारण पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आगामी दिनों में भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी। इससे पहले दाल मंडी में छापामार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये के पटाखों का अवैध भंडारण पकड़ा, इसमें भाजपा नेता कन्हैया शर्मा सहित कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।






