गुड़ मंडी में कृषि प्रदर्शनीः नई तकनीकों से रूबरू होंगे किसान

पूर्व मंत्री डॉ. संजीव बालियान और चौ. राकेश टिकैत बुधवार को करेंगे उद्घाटन, कृषि, बागवानी और सोलर उपकरणों के साथ सरकारी योजनाओं का होगा प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर के किसानों के लिए इस बार अक्टूबर का आखिरी सप्ताह नई उम्मीदों और तकनीकी जानकारियों से भरपूर रहेगा। जिले के नवीन मंडी स्थल (गुड मंडी) में 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक तीन दिवसीय कृषि, बागवानी एवं सोलर तकनीकी पर आधारित किसान मेला और कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में देश के विभिन्न राज्यों से प्रमुख कंपनियां किसानों को आधुनिक कृषि उपकरणों और नवाचार तकनीकों से अवगत कराएंगी। इसके साथ ही यहां पर किसानों को केन्द्र और राज्य सरकारों के द्वारा चलाई जा रही किसान कल्याण सम्बंधी योजनाओं की भी जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी।
शहर के महावीर चौक स्थित एक होटल में मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान वाणिज्य एवं उद्योग विकास संस्थान दिल्ली के अध्यक्ष भरत बालियान ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान गुड मंडी में प्रस्तावित तीन दिवसीय किसान मेला कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसानों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने और कृषि को और अधिक उत्पादक बनाने के उद्देश्य से तीन दिवसीय कृषि, बागवानी एवं सोलर तकनीकी प्रदर्शनी 29 से 31 अक्टूबर तक मुजफ्फरनगर के नवीन मंडी स्थल में आयोजित की जा रही है। किसान मेले के इस आयोजन की व्यवस्था वाणिज्य एवं उद्योग विकास संस्थान द्वारा की जा रही है। यह संस्थान पिछले करीब 10-12 साल से देश के विभिन्न राज्यों में ऐसे आयोजन करा रहा है। इसका उद्देदश्य किसानों को खेती के नवाचार से अवगत कराते हुए उनको सरकारी योजनाओं और तकनीक आधारित खेती से जोड़कर खेती को लाभकारी बनाना है।
भरत बालियान ने बताया कि इस प्रदर्शनी में देश के विभिन्न हिस्सों से कई अग्रणी कृषि कंपनियां हिस्सा लेंगी। इनमें बीकेटी टायर, महिंद्रा ट्रैक्टर, सोनालिका ट्रैक्टर, करतार ट्रैक्टर, ओसवाल पंप, तानिया इंटरप्राइजिज, मैन पावर, लिथियम एनर्जी, आशीर्वाद पाइप जैसी प्रतिष्ठित कंपनियां अपने नवीनतम उत्पाद और तकनीकी उपकरण प्रदर्शित करेंगी।
यहां आने वाली इन कंपनियों के प्रतिनिधि किसानों को अपने-अपने उपकरणों की विशेषताएं बताएंगे और यह समझाएंगे कि कैसे इन तकनीकों के माध्यम से कृषि उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है, समय और लागत दोनों में बचत की जा सकती है। इसके साथ ही विभिन्न राज्यों के बागवानी उत्पाद भी प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
प्रदर्शनी के प्रथम दिन उद्घाटन समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान और किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इनके साथ जिले और आसपास के जनपदों से कई गणमान्य व्यक्ति तथा कृषि विशेषज्ञ भी शामिल होंगे। प्रदर्शनी में मुजफ्फरनगर सहित आसपास के जिलों शामली, सहारनपुर, मेरठ, बागपत और हरिद्वार आदि से हजारों की संख्या में किसान भाग लेंगे। संस्थान के अध्यक्ष भरत बालियान ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य किसानों को नई तकनीकों और उपकरणों से परिचित कराना है ताकि वे अपने खेतों में आधुनिक कृषि पद्धतियों को अपना सकें। इस प्रदर्शनी का मकसद किसानों को बदलते समय के साथ जोड़ना और उन्हें तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है। हम चाहते हैं कि किसान न केवल परंपरागत खेती तक सीमित रहें बल्कि नई मशीनरी, सोलर ऊर्जा और आधुनिक बागवानी तकनीकों को अपनाकर अपनी आय में बढ़ोतरी करें। तीन दिवसीय यह प्रदर्शनी किसानों के लिए ज्ञान और नवाचार का केंद्र बनेगी, जहां परंपरा और आधुनिकता का संगम दिखाई देगा। यह आयोजन किसानों को नई दिशा देने के साथ ही कृषि क्षेत्र में तकनीकी क्रांति की ओर एक और मजबूत कदम साबित होगा। इस दौरान जाट महासभा के अध्यक्ष धर्मवीर बालियान, महासचिव जयवीर सिंह, राकेश बालियान, अनुज बालियान और अम्बरीश बालियान आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें:  चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने किया 28 गारबेज टिपर वाहन का उद्घाटन

30 अक्टूबर को होगा जनप्रतिनिधि एवं विशिष्ट प्रतिभा सम्मान समारोह
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पत्रकार अम्बरीश बालियान द्वारा बताया गया कि 30 अक्टूबर को वाणिज्य एवं उद्योग विकास संस्थान के समन्वय के साथ गुड मंडी में किसान मेला आयोजन स्थल पर जनप्रतिनिधि एवं विशिष्ट प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
अम्बरीश के अनुसार इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, केन्द्रीय पंचायती राज राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल के अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में सपा महासचिव एवं सांसद हरेन्द्र मलिक, रालोद युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंदन सिंह चौहान, सांसद राजकुमार सांगवान, सांसद कैराना इकरा हसन, सांसद नगीना चन्द्रशेखर आजाद, सांसद सहारनपुर इमरान मसूद, यूपी के पंचायती राज विभाग के राज्यमंत्री ओम प्रकाश राजभर, मंत्री अनिल कुमार, मंत्री कपिल देव अग्रवाल, मंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह, मंत्री सोमेन्द्र तोमर, मंत्री केपी मलिक, मंत्री दिनेश खटीक मौजूद रहेंगे। इसके अतिरिक्त अतिथियों के रूप सभी विधायक, जिला पंचायत और नगरीय निकाय अध्यक्ष, पूर्व सांसद और पूर्व विधायक भी आमंत्रित किये गये हैं। समारोह में मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर, बिजनौर, शामली एवं बागपत जनपदों के जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया जायेगा।

इसे भी पढ़ें:  दासी मंथरा की कपटी सीख से कैकई ने की हठ और अवध में छाया अंधकार

Also Read This

जिस पत्नी को पढ़ाकर बनाया दरोगा, उसी ने पति पर दर्ज कराई दहेज की एफआईआर

हापुड़। हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र निवासी युवक गुलशन ने एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी पत्नी पर दहेज उत्पीड़न का फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया है। गुलशन का कहना है कि उसने मेहनत-मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाया-लिखाया और दरोगा बनने में मदद की, लेकिन नौकरी लगने के बाद पत्नी ने उसके और परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। रिश्ते, भरोसे और कानून के टकराव की एक चैंकाने वाली तस्वीर हापुड़ में सामने आई है। एसपी कार्यालय पहुंचे एक युवक ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। युवक का कहना है कि उसने मेहनत-मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाया-लिखाया और दरोगा बनने में हरसंभव मदद

Read More »

राउरकेला में हवाई पट्टी के पास छोटा विमान गिरा, नौ यात्री थे सवार, पायलट गंभीर 

राउरकेला – ओडिशा के राउरकेला में शनिवार को एक छोटा विमान हादसे का शिकार हो गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार विमान में पायलट समेत 9 लोग सवार थे। हादसे में पायलट को गंभीर चोंटे आई हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राउरकेला के रघुनाथपाली इलाके के जालदा क्षेत्र में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्ता होमे की खबर सामने आई। ओडिशा के परिवहन मंत्री ने बताया कि हादसे में शामिल नौ सीटर विमान भुवनेश्वर से राउरकेला जा रहा था। विमान के उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद वह हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार, उड़ान भरकर 10

Read More »