मेरठ- परतापुर निवासी युवक परिजनों के साथ थाने पहुंचा और बताया कि सिपाही उसे घुमाने के बहाने हरिद्वार ले गया था। वहां एक होटल में उसके साथ यौन हिंसा की गई। आरोपी सिपाही सहारनपुर में तैनात है। सहारनपुर में तैनात यूपी पुलिस के सिपाही व उसके दो साथियों पर परतापुर निवासी एक युवक ने हरिद्वार के होटल में ले जाकर शराब पिलाकर यौन हिंसा का आरोप लगाया है। शनिवार को युवक परिजनों के साथ परतापुर थाने पहुंचा और पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस के द्वारा मामला हरिद्वार क्षेत्र का बताकर पीड़ित परिवार को वापस भेज दिया। परतापुर थाने पहुंचे युवक ने पुलिस को बताया कि पांच नवंबर को वह किसी काम से रिठानी जा रहा था। इसी दौरान कार में सवार यूपी पुलिस में कार्यरत सहारनपुर के एक थाने में सिपाही ने उसे रोक लिया। सिपाही पीड़ित युवक का परिचित है, आरोप है कि कार में सिपाही के दो अन्य दोस्त भी सवार थे। तीनों उसे घुमाने के बहाने अपने साथ हरिद्वार ले गए। वहां एक होटल में तीनों ने युवक को शराब पिलाई। नशे में होने पर आरोपियों ने यौन हिंसा की।
पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने उससे मोबाइल का पिन पूछ लिया। इसके बाद उसके बैंक अकाउंट से यूपीआई के माध्यम से 12 हजार रुपये निकाल लिए। आरोपी पीड़ित को दो दिन हरिद्वार में रखने के बाद शुक्रवार सुबह परतापुर के घोपला मोड़ पर सड़क किनारे उतारकर चले गए। पीड़ित ने एक राहगीर का फोन लेकर परिजनों को सूचना दी। पीड़ित का कहना है कि उसने कुछ दिन पूर्व रिठानी स्थित एक प्लॉट 16 लाख रुपये में बेचा था। आरोप है कि तीनों उसके रुपये हड़पना चाहते थे लेकिन रुपया परिजनों के अकाउंट में थे। इसलिए वे निकाल नहीं पाए। सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि युवक परतापुर थाने पहुंचा था। मामला हरिद्वार क्षेत्र का होने के कारण परिजन उसे हरिद्वार लेकर चले गए हैं।

पुलिस और शातिर गौकश के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार
आरोपी ने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से गलत कामों में लिप्त था





