Home » Muzaffarnagar » एम.जी. पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव एम.जी. पैनोरमा-2025 संपन्न, रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन

एम.जी. पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव एम.जी. पैनोरमा-2025 संपन्न, रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन

मंचीय प्रस्तुतियों में विद्यार्थियों की कला और प्रतिभा ने किया सभी को प्रभावित, मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘एम.जी. पैनोरमा 2025 का गुरुवार को भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिसर उत्साह, उमंग और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर दिखाई दिया। विद्यार्थियों की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने बच्चों के प्रतिभा प्रदर्शन की मुक्त कंठ से सराहना की।

समापन समारोह के मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, श्रीमति अनु बाला अग्रवाल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान तथा विशिष्ट अतिथि नगरपालिका परिषद्, मुजफ्फरनगर की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप, करण स्वरूप, मंडल आयुक्त सहारनपुर मंडल डॉ. रूपेश कुमार, एसडीएम न्यायिक बुढ़ाना कृष्णकांत विश्वकर्मा ने एम.जी. चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सतीश चंद गोयल, सचिव विकास गोयल, सदस्य वैभव गोयल, एम.जी. पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन भीम सैन कंसल, कोषाध्यक्ष रोहित सिंघल, मधु गोयल, मेघा गोयल और अथर्व गोयल के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर सरदार वल्लभ भाई पटेल और जननायक बिरसा मुंडा को अतिथियों ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए देश और समाज के प्रति उनके योगदान को नमन किया। प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने मुख्य अतिथियों, कमेटी के पदाधिकारियों, अभिभावकों एवं सभी आगंतुकों का विद्यालय प्रांगण में पधारने पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद विद्यार्थियों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को उल्लासमय बना दिया। छोटे बच्चों ने फ्लाइट ऑफ इमेजिनेशन कार्यक्रम के माध्यम से स्वप्निल दुनिया का अद्भुत चित्रण किया, जिसने दर्शकों की तालियाँ बटोरीं। धार्मिक आस्था पर आधारित नाट्य प्रस्तुति भक्त और भगवान में भगवान विष्णु के भक्त प्रह्लाद और भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार का प्रभावशाली मंचन हुआ, जिसने दर्शकों को भक्ति भाव में डुबो दिया। इकोज ऑफ द शोरलाइन में समुद्री तट की झलकियों को डांस के माध्यम से जीवंत किया गया, वहीं वाइब्रेंस ऑफ द डिवाइन में छात्राओं ने पारंपरिक लावणी नृत्य की भारतीय संस्कृति का परिचय दर्शकों के सम्मुख कराया।

युग परिवर्तन पर आधारित प्रस्तुति युगान्तर में विद्यार्थियों ने सतयुग से कलयुग तक के जीवन और घटनाओं का अद्भुत चित्रण किया। बॉलीवुड थीम पर सिम्फनी डांस प्रोग्राम ने मनोरंजन का रंग भरा, जबकि द लीजेंड लाइव ऑन कार्यक्रम ने भारतीय सैनिकों के बलिदान और देशभक्ति की भावना को सजीव कर दिया। अंत में पूरे समारोह के आकर्षण के रूप में यूपी लाइट शो ने समारोह को नई ऊँचाइयों पर पहुँचा दिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों के साथ ही उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को मुख्य अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

मुख्य अतिथि मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि एम.जी. पब्लिक स्कूल न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है, बल्कि बच्चों में नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का भी विकास कर रहा है। ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। जिस प्रकार से इस मंच पर धार्मिक और सांस्कृतिक आधार पर प्रस्तुतियां दी गई, वो नई पीढ़ी को संस्कारवान बनाने में सहायक है।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि वार्षिकोत्सव समारोह का यह मंच इस बात का प्रमाण है कि आज की पीढ़ी में जो उत्साह और ऊर्जा देखी जा रही है, वह देश के उज्जवल भविष्य की गारंटी है। विद्यालय प्रशासन को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई।

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि एम.जी. पब्लिक स्कूल ने हमेशा शिक्षा और संस्कृति का उत्कृष्ट संगम प्रस्तुत किया है। बच्चों का आत्मविश्वास और प्रस्तुति वास्तव में प्रेरणादायक है।

मंडलायुक्त डॉ. रूपेश कुमार ने विद्यार्थियों की प्रतिभा और अनुशासन के साथ ही मंचीय कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाले कार्यक्रम ही विद्यार्थियों के विकास और उनको संस्कारवान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि विद्यार्थियों में नवाचार, नैतिकता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करने के प्रयास होने चाहिए, ऐसे ही प्रयासों का यह मंच साक्षी बना है।

समापन अवसर पर एम.जी. चेरिटेबिल ट्रस्ट के चेयरमैन सतीश चंद गोयल ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, विद्यालय प्रबंधन समिति और शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय आगे भी विद्यार्थियों को शिक्षा, संस्कृति और समाज सेवा के प्रति प्रेरित करता रहेगा। कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य रूप से उदभव तोमर, प्रभाव स्वरूप, विशाल गर्ग, सभासद श्रीमति महिका गुप्ता, शोभित गुप्ता, एडीजीसी विक्रान्त राठी, सत्यवीर सिंह, जगदीश पांचाल, सूरज प्रकाश, डॉ. अविनाश रमानी, अंकित बिन्दल, अभिनव स्वरूप, श्रीमति तूलिका स्वरूप, राजीव जैन, राजन अग्रवाल, सीए अजय अग्रवाल, श्रीमती रीना अग्रवाल, डॉ. मृणालिनी अनन्त, अंकुर गर्ग, अभिषेक पालीवाल, अमित चौधरी, गौरव पंवार सहित अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं और अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »