Home » National » सर्वखाप पंचायत पर गठवाला के धर्मेन्द्र की ‘अंताक्षरी’ से खलबली

सर्वखाप पंचायत पर गठवाला के धर्मेन्द्र की ‘अंताक्षरी’ से खलबली

ऐतिहासिक गांव सौरम भी सातवीं सर्वखाप सर्वजातीय पंचायत के आयोजन को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट कर किया कटाक्ष

मुजफ्फरनगर। ऐतिहासिक गांव सौरम में हाल ही में आयोजित हुई सातवीं सर्वखाप सर्वजातीय पंचायत के समापन के बाद भी विवादों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। जहां एक ओर पंचायत के 11 सामाजिक सुधार प्रस्ताव चर्चा में रहे, वहीं दूसरी ओर गठवाला खाप से जुड़े भाकियू अराजनैतिक के प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक की कटाक्ष भरी ‘अंताक्षरी पोस्ट’ ने सोशल मीडिया पर नया भूचाल ला दिया है। पोस्ट के बाद दोनों खापों के समर्थकों में जमकर बयानबाजी शुरू हो गई है और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर शब्दों की जंग चलती नजर आ रही है।
पश्चिमी यूपी के जाट इतिहास और खाप परंपरा के प्रतीक ऐतिहासिक गांव सौरम में 15 वर्षों बाद आयोजित सातवीं सर्वजातीय सर्वखाप पंचायत अब एक नए विवाद के चलते सुर्खियों में आ गई है। 16 से 18 नवंबर तक चली इस तीन दिवसीय महापंचायत में जम्मूदृकश्मीर के उपदृमुख्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह के अलावा कई मंत्री, सांसद, विधायक और बड़ी संख्या में किसान पहुंचे थे। अंतिम दिन खाप चौधरियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेकर सामाजिक सुधारों पर आधारित 11 महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें लिवदृइन रिलेशनशिप और समलैंगिक विवाह के विरोध, लव मैरिज में अभिभावकीय सहमति को अनिवार्य करने, दहेज प्रथा और नशाखोरी के खिलाफ दिशा-निर्देश प्रमुख रहे।

इस सर्वखाप पंचायत की घोषणा होते ही इस पर विवाद की आहट सुनाई देने लगी थी। जाट समाज की प्रमुख गठवाला खाप ने इस सर्वखाप पंचायत का विरोध करते हुए इसे समाज में भ्रम फैलाने की कोशिश बताया और गठवाला के बाबा चौधरी राजेन्द्र मलिक ने सार्वजनिक रूप से बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत पर कई आरोप लगाते हुए इस सर्वखाप पंचायत का गठवाला की ओर से बहिष्कार घोषित कर दिया था। फिर भी हैरानी की बात यह रही कि विरोध के बावजूद गठवाला खाप के लोग बड़ी संख्या में इस आयोजन में पहुंचे, भंडारे चलाए और विशेष शिविरों में सक्रिय रहे। इसी खींचतान ने दोनों खापों के समर्थकों के बीच गर्मागर्मी का माहौल बना दिया था।
धर्मेन्द्र मलिक की अंताक्षरी पोस्ट ने भड़काई नई आग
इस पंचायत को लेकर ठंडी पड़ी चर्चा के बीच मामला अब और गर्म हो गया, जब गठवाला खाप से जुड़े और भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक ने फेसबुक पर तीन एरियल तस्वीरें साझा कीं। ये तस्वीरें पंचायत स्थल पर लगे भव्य टेंट और भारी भीड़ का आकलन करती नजर आ रही थीं। धर्मेन्द्र मलिक ने तस्वीरों के साथ कटाक्ष भरा कैप्शन लिखा है, जिसमें कहा गया, ‘आज की अंताक्षरी इतना भव्य टैंट, वाहनों का जमावड़ा, बताओ तो जानें, इस टैंट में कितनी कुर्सी?’ यह हल्कीदृफुल्की दिखने वाली पोस्ट खाप राजनीति के संवेदनशील माहौल में चिंगारी साबित हुई। देखते ही देखते पोस्ट पर बालियान और गठवाला खाप के समर्थक आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के लोग टिप्पणी कर एक-दूसरे पर तंज कसते दिखाई दे रहे हैं। पोस्ट के कुछ ही घंटों में दर्जनों टिप्पणियां आने लगीं। कहीं मलिक की पोस्ट को व्यंग्य के नाम पर विवाद पैदा करने की कोशिश बताया जा रहा है, तो कहीं इसे आयोजन की वास्तविकता उजागर करने वाला तथ्य कहा जा रहा है।

गठवाला खाप के युवाओं ने पोस्ट का समर्थन किया तो बालियान खाप के कई समर्थक इसे खाप की प्रतिष्ठा पर सवाल उठाने जैसा बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्थानीय स्तर पर भी बहस तेज हो गई है, और खापों के बुजुर्गों के बीच भी इस प्रकरण पर चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। ऐसे समय में जब सर्वखाप पंचायत सामाजिक सुधारों के संदेश के लिए चर्चा में होनी चाहिए थी, खापों के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ा यह उबाल संगठनात्मक एकता और आपसी विश्वास पर सवाल खड़े कर रहा है। धर्मेन्द्र मलिक की अंताक्षरी पोस्ट ने खाप राजनीति की जटिलताओं को एक बार फिर सामने ला दिया है, और आने वाले दिनों में यह विवाद किस दिशा में जाएगा, इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं। हालांकि इस पर अभी बालियान खाप और गठवाला खाप के प्रमुख लोगों की प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली है।

Also Read This

पुलिस ने चलाया डंडाः भगत सिंह रोड और शिव चौक में हटाया गया अतिक्रमण

यातायात विभाग और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से बाजार में हड़कंप, दोबारा अतिक्रमण करने पर होगी सख्त कार्यवाही मुजफ्फरनगर। शहर के मुख्य बाजारों में शुक्रवार को अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब भारी पुलिस बल और यातायात विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया। रोजाना जाम की समस्या से परेशान शहरवासियों के लिए यह अभियान राहत का संदेश लेकर आया, वहीं सड़क पर कब्जा जमाने वालों में हड़कंप देखने को मिला। शहर की व्यस्त सड़कों पर जाम और अव्यवस्था की लगातार बढ़ती शिकायतों को देखते हुए शुक्रवार को यातायात विभाग तथा शहर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह अभियान मुख्य रूप से

Read More »

नई पीढ़ी को हुनरमंद बनने का चेयरमैन जहीर फारूकी ने दिखाया रास्ता

पुरकाजी राजकीय इंटर कॉलेज में कैरियर काउंसिलिंग मेले में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 140 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

Read More »

मेरठ में मां के सामने बेटे की गोली मारकर हत्या, फोन कर घर से बुलाया था बाहर

मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक युवक की उसकी मां के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि आरोपी युवकों ने उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया और करीब 150 मीटर की दूरी पर घेरकर सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही युवक वहीं गिर पड़ा, जबकि मां मदद के लिए चीखती रह गई और आरोपी बाइक से फरार हो गए। इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-खालापार में अब पालिका के कूड़ा वाहनों की नो एंट्री  मृतक की पहचान 26 वर्षीय केशव के रूप में हुई है। परिवार के लोग घायल अवस्था में उसे पास के अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ डॉक्टरों ने

Read More »