Home » Muzaffarnagar » डीजे बजाने को लेकर हुआ विवादः युवती को दी रेप करने की धमकी

डीजे बजाने को लेकर हुआ विवादः युवती को दी रेप करने की धमकी

कपूरगढ़ में बैंकट से लौटते डीजे संचालक को बारातियों ने घेर कर पीटा, बच्चे भी हुए घायल, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में डीजे बजाने को लेकर दो अलग-अलग घटनाओं ने सनसनी फैला दी है। मंसूरपुर में जहां एक युवती को रेप करने की धमकी देते हुए दहशत में डालने वाले आरोपी पर मुकदमा दर्ज हुआ, वहीं कपूरगढ़ में बैंकट से लौट रहे डीजे संचालक और उसके बच्चों को बरातियों ने घेरकर पीट दिया। दोनों ताज़ा घटनाओं ने लोगों में रोष और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने दोनों प्रकरणों में शिकायत प्राप्त होने पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही पकड़े जायेंगे।
मन्सूरपुर निवासी एक युवती ने थाने में तहरीर देते हुए पुलिस से शिकायत की है कि 29 नवम्बर को घर में उसकी बहन की शादी का समारोह चल रहा था। इसी के चलते घर के बाहर ही डीजे लगवाकर बजाया जा रहा था। इस पर पीड़ित युवती और अन्य परिजन तथा परिवार की महिलाएं डांस कर रही थी। आरोप है कि इसी बीच वहीं रहने वाला परवेज पुत्र लियाकत आया और डीजे बजाने को लेकर गाली गलौच तथा अभद्रता करने लगा। विरोध किया तो आरोपी युवक द्वारा पीड़िता के साथ हाथापाई की गई और अन्य महिलाओं को भी पीटा। सिर के बाल पकड़कर खींचे और सीने पर हाथ मारे तथा चोट पहुंचाई। युवती का आरोप है कि परवेज ने धमकी दी कि घर से बाहर निकलोगे तो रेप करेगा। युवती ने कहा कि वो कॉलेज की छात्रा है और शिक्षा के लिए कॉलेज आती जाती है, ऐसे में भय है कि आरोपी परवेज उसके साथ कुछ अनहोनी न कर दे। मन्सूरपुर थाना प्रभारी आनंद देव मिश्रा ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है। उसकी तलाश के लिए पुलिस टीम को लगा दिया गया है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी करा ली जायेगी।
दूसरी और जनपद शामली के झिंझाना कस्बा के मौहल्ला माजरा निवासी डीजे संचालक लोकेश पुत्र पीतम सिंह ने थाना भौराकलां में तहरीर देते हुए पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि वह शादी ब्याह में डीजे बजाने का काम करता है। वह ग्राम दुल्हैरा में रमेश कुमार के लड़के की शादी समारोह में डीजे बजाने के लिए आया था। उसके साथ उसके बच्चे भी थे। डीजे का कार्य पूर्ण होने पर वो अपने बच्चों और सामान के साथ वापस घर के लिए रवाना हो गया था। यहां पर बारात कपूरगढ़ गांव से आई हुई थी। जब वह कपूरगढ़ गांव के पास पहुंचे तो बारात में आये पांच युवकों रोहित पुत्र कंवरपाल सिंह, नीटू पुत्र सोहनपाल, लीलू पुत्र कृष्णपाल, आदित्य पुत्र सम्मी और अंकित पुत्र लख्मी सिंह निवासीगण दुल्हैरा ने उसकी गाड़ी को जबरन रुकवाया और उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे। आरोप है कि जब बच्चों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई। इसमें डीजे संचालक और उसके बच्चे घायल हो गये। राहगीरों ने उनको बचाया तो हमलावर युवक जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।

Also Read This

पुलिस ने चलाया डंडाः भगत सिंह रोड और शिव चौक में हटाया गया अतिक्रमण

यातायात विभाग और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से बाजार में हड़कंप, दोबारा अतिक्रमण करने पर होगी सख्त कार्यवाही मुजफ्फरनगर। शहर के मुख्य बाजारों में शुक्रवार को अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब भारी पुलिस बल और यातायात विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया। रोजाना जाम की समस्या से परेशान शहरवासियों के लिए यह अभियान राहत का संदेश लेकर आया, वहीं सड़क पर कब्जा जमाने वालों में हड़कंप देखने को मिला। शहर की व्यस्त सड़कों पर जाम और अव्यवस्था की लगातार बढ़ती शिकायतों को देखते हुए शुक्रवार को यातायात विभाग तथा शहर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह अभियान मुख्य रूप से

Read More »

नई पीढ़ी को हुनरमंद बनने का चेयरमैन जहीर फारूकी ने दिखाया रास्ता

पुरकाजी राजकीय इंटर कॉलेज में कैरियर काउंसिलिंग मेले में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 140 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

Read More »

मेरठ में मां के सामने बेटे की गोली मारकर हत्या, फोन कर घर से बुलाया था बाहर

मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक युवक की उसकी मां के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि आरोपी युवकों ने उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया और करीब 150 मीटर की दूरी पर घेरकर सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही युवक वहीं गिर पड़ा, जबकि मां मदद के लिए चीखती रह गई और आरोपी बाइक से फरार हो गए। इसे भी पढ़ें:  सामाजिक सरोकार की मिसालः महिला ब्राह्मण सभा ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को बांटी जर्सियां  मृतक की पहचान 26 वर्षीय केशव के रूप में हुई है। परिवार के लोग घायल अवस्था में उसे पास के अस्पताल

Read More »