बरेली में सपा नेताओं के दो मैरिज हॉल पर दो दिन तक बुलडोजर एक्शन, 50 लोग बेघर

बरेली में समाजवादी पार्टी से जुड़े नेताओं मोहम्मद राशिद और सरफराज वली के मैरिज हॉल पर बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी प्रशासन की कार्रवाई जारी रही। करीब 10 घंटे तक चले बुलडोजर अभियान में दोनों संपत्तियों के कुछ हिस्सों को ढहा दिया गया।

प्रशासन ने मोहम्मद राशिद के मैरिज हॉल का फ्रंट हिस्सा तोड़ दिया, जबकि पीछे स्थित रिहायशी क्षेत्र को फिलहाल कार्रवाई से बाहर रखा गया। दूसरी ओर, सरफराज वली के ‘ऐवान-ए-फ़रहत’ मैरिज हॉल की बाउंड्री वॉल और लगभग 20% फ्रंट स्ट्रक्चर को ध्वस्त किया गया।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-यात्रियों को मिली समर स्पेशल ट्रेन, वेष्णो देवी जाने वालों को बड़ी राहत

बुधवार शाम करीब छह बजे कार्रवाई रोक दी गई और अधिकारियों ने संकेत दिया कि फिलहाल इन दोनों स्थानों पर आगे बुलडोजर नहीं चलेगा। दोनों मैरिज हॉल एक-दूसरे के पास बने हैं और यहां 6 परिवारों के करीब 50 लोग रहते थे। कार्रवाई शुरू होते ही परिवारों की महिलाओं ने रोते हुए कहा कि वे अचानक बेघर हो गईं और अब उनके पास रहने की कोई जगह नहीं बची। घटनास्थल पर बढ़ती भीड़ और तनाव को देखते हुए 5 थानों की पुलिस और PAC को तैनात करना पड़ा।

इसे भी पढ़ें:  तनाव और दबाव में नहीं चलायेंगे उद्योग, चाहे जिला छोड़ना पड़ेः पंकज अग्रवाल

संपत्तियों का विवरण
गुड मैरिज हॉल (मोहम्मद राशिद)

  • क्षेत्रफल: लगभग 700 वर्ग गज (6293 वर्ग फीट)
  • संरचना: नीचे बड़ा हॉल + 4 कमरे
  • अनुमानित मूल्य: लगभग ₹8 करोड़

ऐवान-ए-फ़रहत (सरफराज वली)

  • क्षेत्रफल: लगभग 1000 वर्ग गज (9000 वर्ग फीट)
  • संरचना: बड़ा हॉल + ऊपर 5 विशाल कमरे
  • अनुमानित मूल्य: लगभग ₹10 करोड़

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, राशिद, सरफराज वली और तौकीर रज़ा को सपा नेता आज़म खान का करीबी माना जाता है। दोनों इमारतों के टॉप फ्लोर पर नेता अपने परिवारों के साथ रह रहे थे।

इसे भी पढ़ें:  उत्तर प्रदेश में दीपावली से पहले राज्य कर्मचारियों का बढ़ेगा डीए व बोनस

Also Read This

पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को देवरिया कोर्ट से जमानत, पत्नी नूतन ठाकुर की अग्रिम जमानत खारिज

देवरिया | देवरिया जिला जेल में बंद पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को जिला अदालत से जमानत मिल गई है। अदालत के आदेश के बाद अब परवाना जेल प्रशासन तक पहुंचते ही उनकी रिहाई की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। यह मामला उनकी पत्नी के नाम खरीदी गई जमीन से जुड़े कथित दस्तावेजी विवाद से संबंधित है। हालांकि, इसी प्रकरण में उनकी पत्नी नूतन ठाकुर को फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी, जिससे उनकी गिरफ्तारी की आशंका बनी हुई है। गिरफ्तारी से अनशन तक अमिताभ ठाकुर को 9 दिसंबर की देर रात शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन से पुलिस ने हिरासत में लिया था।

Read More »

सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: सिर्फ अपशब्द बोलने से SC/ST एक्ट लागू नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने SC/ST एक्ट को लेकर बड़ी कानूनी व्याख्या करते हुए बताया कि हर अपशब्द स्वतः अपराध नहीं माना जा सकता।

Read More »

“8 जंग रुकवाईं, फिर भी नोबेल नहीं मिला” –ग्रीनलैंड को लेकर बढ़ा दबाव, NATO को भी दी चेतावनी

नोबेल शांति पुरस्कार न मिलने से नाराज़ डोनाल्ड ट्रम्प ने नॉर्वे के प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी। ग्रीनलैंड, NATO और चीन-रूस को लेकर उनके बयान ने नई बहस छेड़ दी है।

Read More »

नोएडा इंजीनियर मौत मामला: CM योगी सख्त, CEO हटाए गए, SIT से होगी पूरे प्रकरण की जांच

पानी में फंसी कार, अंदर तड़पती एक ज़िंदगी और बाहर खामोश सिस्टम।
ग्रेटर नोएडा हादसे ने फिर सवाल खड़ा किया—क्या लापरवाही की कीमत जान से चुकानी होगी?

Read More »