Home » Uttar Pradesh » बरेली में सपा नेताओं के दो मैरिज हॉल पर दो दिन तक बुलडोजर एक्शन, 50 लोग बेघर

बरेली में सपा नेताओं के दो मैरिज हॉल पर दो दिन तक बुलडोजर एक्शन, 50 लोग बेघर

बरेली में समाजवादी पार्टी से जुड़े नेताओं मोहम्मद राशिद और सरफराज वली के मैरिज हॉल पर बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी प्रशासन की कार्रवाई जारी रही। करीब 10 घंटे तक चले बुलडोजर अभियान में दोनों संपत्तियों के कुछ हिस्सों को ढहा दिया गया।

प्रशासन ने मोहम्मद राशिद के मैरिज हॉल का फ्रंट हिस्सा तोड़ दिया, जबकि पीछे स्थित रिहायशी क्षेत्र को फिलहाल कार्रवाई से बाहर रखा गया। दूसरी ओर, सरफराज वली के ‘ऐवान-ए-फ़रहत’ मैरिज हॉल की बाउंड्री वॉल और लगभग 20% फ्रंट स्ट्रक्चर को ध्वस्त किया गया।

बुधवार शाम करीब छह बजे कार्रवाई रोक दी गई और अधिकारियों ने संकेत दिया कि फिलहाल इन दोनों स्थानों पर आगे बुलडोजर नहीं चलेगा। दोनों मैरिज हॉल एक-दूसरे के पास बने हैं और यहां 6 परिवारों के करीब 50 लोग रहते थे। कार्रवाई शुरू होते ही परिवारों की महिलाओं ने रोते हुए कहा कि वे अचानक बेघर हो गईं और अब उनके पास रहने की कोई जगह नहीं बची। घटनास्थल पर बढ़ती भीड़ और तनाव को देखते हुए 5 थानों की पुलिस और PAC को तैनात करना पड़ा।

संपत्तियों का विवरण
गुड मैरिज हॉल (मोहम्मद राशिद)

  • क्षेत्रफल: लगभग 700 वर्ग गज (6293 वर्ग फीट)
  • संरचना: नीचे बड़ा हॉल + 4 कमरे
  • अनुमानित मूल्य: लगभग ₹8 करोड़

ऐवान-ए-फ़रहत (सरफराज वली)

  • क्षेत्रफल: लगभग 1000 वर्ग गज (9000 वर्ग फीट)
  • संरचना: बड़ा हॉल + ऊपर 5 विशाल कमरे
  • अनुमानित मूल्य: लगभग ₹10 करोड़

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, राशिद, सरफराज वली और तौकीर रज़ा को सपा नेता आज़म खान का करीबी माना जाता है। दोनों इमारतों के टॉप फ्लोर पर नेता अपने परिवारों के साथ रह रहे थे।

Also Read This

पुलिस ने चलाया डंडाः भगत सिंह रोड और शिव चौक में हटाया गया अतिक्रमण

यातायात विभाग और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से बाजार में हड़कंप, दोबारा अतिक्रमण करने पर होगी सख्त कार्यवाही मुजफ्फरनगर। शहर के मुख्य बाजारों में शुक्रवार को अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब भारी पुलिस बल और यातायात विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया। रोजाना जाम की समस्या से परेशान शहरवासियों के लिए यह अभियान राहत का संदेश लेकर आया, वहीं सड़क पर कब्जा जमाने वालों में हड़कंप देखने को मिला। शहर की व्यस्त सड़कों पर जाम और अव्यवस्था की लगातार बढ़ती शिकायतों को देखते हुए शुक्रवार को यातायात विभाग तथा शहर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह अभियान मुख्य रूप से

Read More »

नई पीढ़ी को हुनरमंद बनने का चेयरमैन जहीर फारूकी ने दिखाया रास्ता

पुरकाजी राजकीय इंटर कॉलेज में कैरियर काउंसिलिंग मेले में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 140 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

Read More »

मेरठ में मां के सामने बेटे की गोली मारकर हत्या, फोन कर घर से बुलाया था बाहर

मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक युवक की उसकी मां के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि आरोपी युवकों ने उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया और करीब 150 मीटर की दूरी पर घेरकर सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही युवक वहीं गिर पड़ा, जबकि मां मदद के लिए चीखती रह गई और आरोपी बाइक से फरार हो गए। इसे भी पढ़ें:  दशलक्षण पर्व के दूसरे दिन उत्तम मार्दव धर्म की पूजा की गई। इस दौरान जैन मंदिरों में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान में अनुयायी मौजूद रहे।  मृतक की पहचान 26 वर्षीय केशव के रूप में हुई है। परिवार

Read More »