यातायात विभाग और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से बाजार में हड़कंप, दोबारा अतिक्रमण करने पर होगी सख्त कार्यवाही
मुजफ्फरनगर। शहर के मुख्य बाजारों में शुक्रवार को अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब भारी पुलिस बल और यातायात विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया। रोजाना जाम की समस्या से परेशान शहरवासियों के लिए यह अभियान राहत का संदेश लेकर आया, वहीं सड़क पर कब्जा जमाने वालों में हड़कंप देखने को मिला।

शहर की व्यस्त सड़कों पर जाम और अव्यवस्था की लगातार बढ़ती शिकायतों को देखते हुए शुक्रवार को यातायात विभाग तथा शहर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह अभियान मुख्य रूप से भगत सिंह रोड और शिव चौक जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में केंद्रित रहा, जहां दुकानों के बाहर फैले अतिक्रमण के कारण अक्सर यातायात बाधित होता रहा है। अभियान के दौरान यातायात निरीक्षक हाथों में भौंपू लेकर लोगों को लगातार चेतावनी देते और मुनादी करते दिखाई दिए। दूसरी ओर पुलिसकर्मी दुकानों के बाहर, सड़कों पर फैलाए गए सामान, ठेले और ठिया हटवाने में जुटे रहे। अचानक की गई कार्रवाई से दुकानदारों, व्यापारियों, फेरीवालों और ठेला संचालकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कई स्थानों पर लोगों ने स्वयं ही अपना सामान समेटना शुरू कर दिया।

एसपी ट्रैफिक अतुल कुमार चौबे ने बताया कि पूरे जनपद में स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण को समाप्त करने के लिए चरणबद्ध अभियान संचालित किया जा रहा है। नगर पालिका और जिला प्रशासन भी इस कार्रवाई में सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज की कार्रवाई भगत सिंह रोड और शिव चौक क्षेत्र में की गई है। यदि हटाया गया अतिक्रमण दोबारा पाया गया तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि शहर के यातायात को सुचारु बनाने के लिए ई-रिक्शा संचालन को लेकर एक नई कार्ययोजना तैयार की जा रही है, जिसे जल्द ही लागू किया जाएगा। इससे मुख्य बाजार और सड़कों पर यातायात और अधिक सुव्यवस्थित हो सकेगा। अभियान के बाद इन क्षेत्रों में यातायात की स्थिति पहले की अपेक्षा काफी बेहतर दिखाई दी। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन की इस पहल का स्वागत करते हुए इसे आवश्यक कदम बताया।






