कानून व्यवस्था मजबूत करने को एसएसपी ने की अपराध गोष्ठी, महिला सुरक्षा और संगठित अपराध पर फोकस
मुजफ्फरनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी आयोजित की। गोष्ठी के दौरान एसएसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अपराध और अपराधियों के प्रति किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनता की सुरक्षा पुलिस की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ अपराध गोष्ठी कर कानून व्यवस्था की गहन समीक्षा की। गोष्ठी में अपराध नियंत्रण, लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण, वांछित एवं इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी तथा संगठित अपराधों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। एसएसपी ने महिला सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता बताते हुए मिशन शक्ति अभियान को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने एंटी रोमियो टीमों को सक्रिय रखते हुए सार्वजनिक स्थलों, शिक्षण संस्थानों और बाजार क्षेत्रों में नियमित चेकिंग करने को कहा। इसके साथ ही डायल-112 की नियमित पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने, यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने तथा आम नागरिकों के साथ पुलिस के शालीन और संवेदनशील व्यवहार पर विशेष जोर दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अवैध शराब, जुआ, सट्टा एवं मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर कठोर कार्रवाई के निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार के मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस की छवि जनता के विश्वास से जुड़ी है, इसलिए प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करे। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के टॉप-10 एवं हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के क्रियाकलापों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शराब, खनन, पशु तस्करी, शस्त्र तस्करी एवं अन्य संगठित अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई करने को कहा गया। गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत मामलों में धारा 14(1) के तहत अपराधियों की अवैध संपत्तियों को जब्त करने के निर्देश भी दिए गए। गोष्ठी के अंत में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा ने उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा सभी को जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए और अधिक समर्पण भाव से कार्य करने का आह्वान किया।





