मुजफ्फरनगर। जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, समाजसेवी और अधिवक्ता आमोद त्यागी का शनिवार की रात लगभग 9 बजे अचानक हार्ट अटैक से आकस्मिक निधन हो गया। एडवोकेट आमोद त्यागी ग्राम मलपुरा के रहने वाले थे और वर्तमान में साकेत कॉलोनी में निवासरत थे। उनके निधन से जनपद में शोक बन गया। देर रात से ही लोग उनके आवास पर पहुंचने लगे थे। रविवार को सुबह उनकी अंतिम यात्रा में भी सैंकड़ों लोग शामिल रहे।
आमोद त्यागी एक संपन्न, शिक्षित और प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखते थे। अपने सरल स्वभाव, मधुर भाषण शैली और समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्धता के लिए पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध रहे। वे हमेशा अपने आसपास के लोगों के सुख-दुख में साथ खड़े रहने वाले व्यक्ति माने जाते थे। उनके निधन से सम्पूर्ण वकील समुदाय, समाजजन और क्षेत्रवासियों में गहरा शोक व्याप्त है। इस दुखद क्षण पर हम प्रार्थना करते हैं कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दें।

शेख हसीना को ट्रिब्यूनल ने ठहराया मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी, सुनाई मौत की सजा
ढाका- बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को मृत्युदंड की सजा मिली है। ढाका में मौजूद अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने यह फैसला सुनाया है। बता दें कि शेख हसीना को पिछले साल सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान मानवता के खिलाफ अपराधों में आरोपी बनाया गया है। मामले में सरकारी अभियोजकों ने मृत्युदंड की अपील थी। बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ चल रहे एक मामले पर सोमवार को ढाका स्थित अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल-बांग्लादेश) की तरफ से फैसला सुनाया गया। ट्रिब्यूनल ने शेख हसीना को मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी ठहराते हुए कहा कि वे अधिकतम सजा की हकदार हैं। इसी के साथ न्यायाधिकरण ने





