खतौली में भव्यता के साथ मनाई गई महाराजा शूर सैनी जयंती

खतौली। नगर में महाराजा शूर सैनी जयंती बड़े ही श्रद्धा, उत्साह और ऐतिहासिक भव्यता के साथ मनाई गई। समाज की एकता, गौरव और सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक इस आयोजन में सैनी समाज के सैकडौ लोगों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारंभ गंग नहर स्थित गंग घाट पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ पूर्व विधायक विक्रम सैनी एवं समाजसेवी राकेश कुमार सैनी द्वारा किया गया। इसके पश्चात महाराजा शूर सैनी की भव्य शोभायात्रा गंग नहर घाट से प्रारंभ होकर जी टी रोड, घंटाघर, इंदिरा मूर्ति, जानसठ रोड, जानसठ तिराहा होती हुई सैनी नगर स्थित सैनी धर्मशाला पर पहुंचकर संपन्न हुई।

इसे भी पढ़ें:  गुड़ मंडी में कृषि प्रदर्शनीः नई तकनीकों से रूबरू होंगे किसान

शोभायात्रा में बैंड-बाजे, डीजे, आकर्षक झांकियां शामिल रहीं। युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला, वहीं महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चों ने भी शोभायात्रा में भाग लिया। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूर्यवंशी संस्थापक अनुज सैनी ने कहा कि महाराजा शूर सैनी जयंती समाज की अस्मिता, एकता और गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है। नंदकिशोर सैनी ने बताया कि खतौली में यह शोभायात्रा तीसरी बार निकाली गई है और हर वर्ष इसका स्वरूप और अधिक भव्य होता जा रहा है, जो समाज की संगठनात्मक शक्ति को दर्शाता है। एडवोकेट आकाश सैनी और राकेश कुमार सैनी ने कहा कि महाराजा शूर सैनी एक पराक्रमी योद्धा, न्यायप्रिय शासक और समाज के प्रेरणास्रोत थे। राशेश्वर सैनी ने कहा कि यह जयंती सामाजिक चेतना, भाईचारे और सांस्कृतिक गौरव का संदेश देती है। इस अवसर पर समाजसेवी राकेश कुमार सैनी, अजीत सैनी, संजय सैनी, बृजपाल सैनी मुखिया, पूर्व सभासद श्यामलाल सैनी, बिरजू सैनी, गिरधारी लाल सैनी, रवि सैनी, नंदकिशोर सैनी, युवा अध्यक्ष सचिन सैनी, हरीश सैनी, आकाश सैनी, सुरेश सैनी, महेंद्र सैनी, राहुल सैनी,मनोज सैनी सहित समाज के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी, महिला कार्यकर्ता एवं युवा मौजूद रहें।

इसे भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर-ओवरलोड गन्ने से भरा ट्रक अचानक बस पर पलटा, आग लगने से गई लोग झुलसे

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »