वार्ड 15 व 21 में 62 लाख की लागत से हो रहा नाला निर्माण, गुणवत्ता में लापरवाही पर ठेकेदार को सख्त चेतावनी
मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद द्वारा शहर में जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से कराए जा रहे नाला निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप स्वयं मैदान में उतर आई हैं। सोमवार को उनके द्वारा वार्ड 15 एवं 21 में चल रहे नाला निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया, जहां निर्माण की प्रगति के साथ-साथ गुणवत्ता की भी गहन समीक्षा की गई। लापरवाही मिलने पर ठेकेदार को सख्त हिदायत के साथ ही अधिकारियों को निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर निगरानी के निर्देश दिए गए।

नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने सोमवार को शहर के वार्ड संख्या 15 एवं 21 में प्रगतिरत नाला निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। यह नाला शाहबुदीनपुर रोड से एमए इंजीनियरिंग तक लगभग 900 मीटर लंबाई में बनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में जल निकासी व्यवस्था को सुचारू एवं व्यवस्थित करना है। इस नाले के निर्माण से आसपास के कई मोहल्लों में वर्षों से चली आ रही जलभराव की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है। नगरपालिका द्वारा यह निर्माण कार्य 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत कराया जा रहा है, जिस पर करीब 62 लाख रुपये की धनराशि व्यय की जा रही है। अब तक लगभग 500 मीटर नाला निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के समक्ष निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर सरिया मानक के अनुरूप न पाए जाने तथा एक-दो स्थानों पर नाले में लीकेज की शिकायत सामने आई। इस पर गंभीर रुख अपनाते हुए नगरपालिका अध्यक्ष ने ठेकेदार को मौके पर ही सख्त हिदायत दी और स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण सामग्री मानकों के अनुरूप ही प्रयोग की जाए तथा लीकेज की समस्या को तत्काल दूर किया जाए। पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने ठेकेदार एवं स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता का परीक्षण किया और कार्य को निर्धारित तकनीकी मानकों एवं गुणवत्ता मानदंडों के अनुरूप समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को भी निर्देशित किया कि कार्य की समाप्ति तक सतत तकनीकी पर्यवेक्षण करते हुए गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित किया जाए।
पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि बरसात के दिनों में क्षेत्र भ्रमण के दौरान शाहबुदीनपुर क्षेत्र में गंभीर जल निकासी समस्या सामने आई थी। उसी के समाधान के लिए यह नाला निर्माण कराया जा रहा है, जो दो वार्डों से होकर गुजरता है और भविष्य में बारिश के समय जलभराव की समस्या को काफी हद तक समाप्त करेगा। उन्होंने कहा कि नगरपालिका परिषद नगर के सर्वांगीण विकास के लिए आधारभूत संरचनाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में निरंतर प्रयासरत है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के अवसर पर वार्ड सभासद रजत धीमान, अधिशासी अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह, सहायक अभियंता (निर्माण) नैपाल सिंह एवं अवर अभियंता (निर्माण) कपिल कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।






