मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र में पुलिस ने पशु चोरी में सक्रिय एक गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने गिरोह के एक अन्य सदस्य को भी पकड़ लिया, जबकि तीसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार, देर रात करीब 10 बजे चल रहे सघन कॉम्बिंग अभियान के दौरान पशु चोरों से आमना-सामना हो गया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में कार्रवाई की।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में इनाम पुत्र शरीफ, निवासी ग्राम सिंधावली, थाना मंसूरपुर, जनपद मुजफ्फरनगर, के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे पुलिस अभिरक्षा में गिरफ्तार कर लिया गया।
इसी अभियान के दौरान पुलिस ने गिरोह के एक अन्य सदस्य शाहनूर पुत्र रज्जाउल्ला को भी गिरफ्तार किया। शाहनूर मूल रूप से चूड़ियाला, थाना मीरापुर का रहने वाला है और वर्तमान में कोतवाली नगर क्षेत्र के न्याजूपुरा में रह रहा था।
हालांकि गिरोह का तीसरा सदस्य मोहम्मद आमिल पुत्र मोहम्मद आमिर, निवासी ग्राम घंडी सरवट पचेंडा रोड, मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं।






