नई दिल्ली। अमेरिका के जॉर्जिया राज्य से शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। लॉरेंसविल शहर में तड़के एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी समेत चार लोगों को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस वारदात के दौरान घर में मौजूद तीन बच्चों की जान समय रहते की गई आपातकालीन कॉल से बच गई।
घटना शुक्रवार सुबह करीब 2:30 बजे (स्थानीय समय) ब्रुक आइवी कोर्ट इलाके में हुई। स्थानीय पुलिस को 911 पर कॉल मिलने के बाद तुरंत मौके पर भेजा गया। पुलिस जब घर के भीतर पहुंची तो वहां चार वयस्कों के शव मिले, जिन पर गोली लगने के स्पष्ट निशान थे।
पुलिस के अनुसार, गोलीबारी के वक्त घर में तीन बच्चे मौजूद थे। डर के कारण तीनों बच्चे एक क्लोसेट में छिप गए। इन्हीं में से एक बच्चे ने साहस दिखाते हुए 911 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी, जिसके चलते अधिकारी समय पर मौके पर पहुंच सके। पुलिस ने बताया कि तीनों बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें किसी तरह की शारीरिक चोट नहीं आई है। फिलहाल उन्हें परिवार के एक अन्य सदस्य की निगरानी में सौंप दिया गया है।
इस मामले में पुलिस ने 51 वर्षीय विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। जांच एजेंसियों के मुताबिक, आरोपी पर चार मामलों में फेलोनी मर्डर, चार मामलों में मैलिस मर्डर, चार मामलों में एग्रेवेटेड असॉल्ट, बच्चों के साथ क्रूरता से जुड़े तीन अलग-अलग आरोप दर्ज किए गए हैं। आरोपी से पूछताछ जारी है और घटना के पीछे के पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।
अटलांटा स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने घटना की पुष्टि करते हुए गहरा दुख व्यक्त किया है। दूतावास ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और पीड़ित परिवार को हर संभव कांसुलर सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है और इसमें भारतीय मूल के नागरिक शामिल हैं।






