मुजफ्फरनगर में दर्दनाक सड़क हादसा, ई-रिक्शा पलटने से 8 वर्षीय बच्ची की मौत

बुढ़ाना क्षेत्र के अलीपुर अटेरना गांव में सड़क पार करते समय हुआ हादसा, ई रिक्शा चालक वाहन छोड़कर फरार

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद के बुढाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अलीपुर अटेरना गांव में एक हृदयविदारक सड़क हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। सड़क पार करते समय अनियंत्रित होकर पलटे ई-रिक्शा की चपेट में आने से 8 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है।

बुढाना कोतवाली क्षेत्र के अलीपुर अटेरना गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गांव में सड़क पार करते समय एक सवारी से भरा ई-रिक्शा अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसकी चपेट में आने से 8 वर्षीय मासूम बच्ची इनायत की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इनायत अपने मामा नाजिम के साथ चूहा छोड़ने के लिए जा रही थी। इसी दौरान सड़क पार करते समय बच्ची ने अचानक अपने मामा का हाथ छोड़ दिया। तभी तेज गति से आ रहा ई-रिक्शा असंतुलित होकर पलट गया और मासूम इनायत उसके नीचे दब गई।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-रोलिंग मिल के समीप स्कैप गोदाम में लगी आग से अफरातफरी

हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने बच्ची को गंभीर हालत में बुढ़ाना स्थित भारद्वाज अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। घटना के बाद ई-रिक्शा चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर बुढ़ाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस ने बताया कि बच्ची के नाना नवाब ने फिलहाल किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से इनकार किया है। बताया गया है कि इनायत बचपन से ही अपने नाना के पास रह रही थी।

इसे भी पढ़ें:  मानव अधिकार मिशन पीड़ितों को दिलाएगा न्याय : योगेश अहलावत

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और यदि परिजनों की ओर से कोई तहरीर प्राप्त होती है तो नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस दर्दनाक हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा गया। गांववासियों ने प्रशासन से सड़क पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने, ई-रिक्शा चालकों की लापरवाही पर रोक लगाने और ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें:  10वीं की परीक्षा में फेल हो जाने पर छात्र की आत्महत्या

Also Read This

मुजफ्फरनगर में बुलडोजर एक्शनः आशियाना गिरता देखकर महिला हुई बेहोश

न्याजूपुरादृकाली नदी क्षेत्र में अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण से मचा हड़कंप, आमने-सामने आए अधिकारी और स्थानीय लोग मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में अवैध निर्माण के खिलाफ की गई एमडीए की सख्त कार्रवाई उस समय तनाव का कारण बन गई, जब अपने मकान के ध्वस्तीकरण के दौरान एक महिला की तबीयत बिगड़ गई और क्षेत्र में विरोध के स्वर तेज हो गए। प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच नोटिस दिए जाने को लेकर भी विवाद सामने आया है। एमडीए के अधिकारी छह बुलडोजर के साथ अवैध निर्माध ध्वस्त करने निकले थे। जिस इलाके में ये कार्रवाई की गई, वहां गुरबत में जी रहे लोग अपने आशियाने बनाकर रह रहे हैं। शहर कोतवाली क्षेत्र

Read More »

आठ लाख के इनामी चार माओवादियों ने शस्त्रों सहित किया आत्मसमर्पण

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले तथा आंध्र प्रदेश पुलिस के संयुकत अभियान श्पूना मारगेमश् को बड़ी सफलता मिली है। कोंटा-किस्टाराम एरिया कमेटी में सक्रिय, कुल आठ लाख रुपये के इनामी चार माओवादी कैडरों ने आज आटोमैटिक हथियारों और गोला-बारूद सहित आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें दो महिला कैडर भी शामिल हैं। आत्मसमर्पण करने वाले कैडर गोलापल्ली लोकल आपरेशन स्क्वाड (एलओएस) के कमांडर और पार्टी सदस्य हैं। इन्होंने एक सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर), एक इंसास राइफल, एक .303 और एक .315 बोर राइफल तथा कई राउंड जमा कराए। यह कार्रवाई जिला सुकमा पुलिस और आंध्र प्रदेश के अल्लूरि सीताराम राजू जिले की पुलिस के संयुक्त प्रयासों से संभव हुई। बस्तर रेंज के

Read More »

दुष्कर्म से आहत नाबालिग ने खाया जहर, गंभीर

मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र में दुष्कर्म की घटना से पीड़ित एक किशोरी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। गंभीर अवस्था में उसे मेरठ मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना 26 जनवरी की रात की बताई जा रही है। आरोप है कि गांव का ही एक युवक अनुज सैनी किशोरी को बहला-फुसलाकर पशु बांधने के स्थान पर ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी के परिवार को

Read More »

बीएसए कार्यालय में पूर्व विधायक उमेश मलिक का हंगामा, वीडियो हुआ वायरल

अध्यापिका की समस्या को लेकर पहुंचे थे कार्यालय, बीएसए पर खराब मानसिकता से काम करने का लगाया आरोप मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में गुरुवार को उस समय प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई, जब भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक उमेश मलिक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय पहुंचे और एक छात्रा से जुड़ी समस्या को लेकर अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। बीएसए कार्यालय में हुई तीखी नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यह मामला तूल पकड़ गया और सियासी रंग ले लिया। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक एवं बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि रह चुके उमेश मलिक गुरुवार को सरकुलर रोड स्थित जिला बेसिक

Read More »