Home » मुज़फ्फरनगर » गैस पाइपलाइन बिछाने के नाम पर खोदे जा रहे गड्ढे लोगों के लिए बन रहे मुसीबत

गैस पाइपलाइन बिछाने के नाम पर खोदे जा रहे गड्ढे लोगों के लिए बन रहे मुसीबत

खतौली। अशोक विहार योजना खतौली में आईजीएल गैस पाइप लाइन डाली जा रही है। जिसमें इन लोगों ने सारी सड़क उखाड़ दी है। यह कार्य बरसात के समय से चल रहा है। बरसात के समय में जो गड्ढे इन लोगों ने किए थे, उनमें पानी भर गया था। कई लोगों की गाड़ियां एवं छोटे बच्चे साइकिल वगैरा गड्ढे में गिरने के कारण क्षतिग्रस्त हो गए थे, जो गड्ढे सड़कों में किए जा रहे हैं उन्हें प्रॉपर तरीके से बंद भी नहीं किया जा रहा है। कालोनी के लोगों ने जानकारी लेनी चाहे तो पता चला की इन्होंने विभाग से परमिशन ले रखी है। इसकी जानकारी आपके विभाग के लोगों को जब दी गई, उन्होंने आज तक न तो कोई परमिशन दिखाई और नहीं कोई सर्वे किया। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि विभाग के जो भी अधिकारी कॉलोनी में आते हैं वह किसी से मिलना उचित नहीं समझते। सुविधा के नाम पर एक दिखावा चल रहा है। अधिकारी चोरों की तरह आते हैं और चले जाते हैं। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि हमारे सहयोग में कभी कोई कमी नहीं रही है, लेकिन अब बहुत हो गया है ऐसा नहीं चलेगा बहुत सारी समस्याएं कॉलोनी में उत्पन्न हो रही है। लेकिन आज तक विभाग के अधिकारियों ने कोई भी निस्तारण नहीं किया। समय से गंभीरता से नहीं लिया गया, तो कॉलोनी के लोग धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर हो जाएंगे। अशोक विहार विकास समिति के अध्यक्ष सुधीश पुंडीर, अमित उपाध्याय, नीटू उपाध्याय, राजू, हरि ओम, सत्येंद्र कुमार आदि का कहना है कि आवास विकास के अधिकारी किसी भी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं कॉलोनी में जल भराव से लेकर जल निकासी तक की परेशानी है। वर्तमान में विभाग द्वारा गैस की पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़क को भी तुड़वाया जा रहा है। गड्ढे बंद रहे होने के कारण इनमें कॉलोनी वासी गिरकर छोटी को रहे हैं। उन्होंने खोदे जा रहे गढ़ों को इस समय काम समाप्त होने के बाद बंद किए जाने की मांग की है।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »