Home » उत्तर-प्रदेश » बेटे को हुआ कैंसर, तो मां ने कर ली खुदकुशी

बेटे को हुआ कैंसर, तो मां ने कर ली खुदकुशी

लखनऊ। इकलौते बेटे को कैंसर होने की बात महिला सहन नहीं कर सकी। इसी गम में आकर उन्होंने घर में खुदकुशी कर ली। घटना शनिवार रात मोहनलालगंज के टिकरा गांव में हुई। घटना वाले दिन ही जांच रिपोर्ट आई थी। इसमें मृतका के बेटे को मुंह का कैंसर होने की पुष्टि हुई थी।

दिव्यांग किसान अनुभव शुक्ला का इकलौता बेटा शौर्य (17) प्राइवेट स्कूल में इंटर का छात्र है। कुछ दिन पहले उसके मुंह में छाले निकले थे। परिजनों ने उसे सिविल अस्पताल में दिखाया। शनिवार को जांच रिपोर्ट सामने आई तो पता चला कि शौर्य को मुंह में कैंसर है। डाक्टरों ने अनुभव को इस बारे में बताया। वह शाम को घर पहुंचे और पत्नी शिवकांती (38) को इकलौते बेटे की बीमारी के बारे में बताया। बेटे को कैंसर होने की बात सुनकर शिवकांती को गहरा सदमा लगा। परिवार की आर्थिक स्थिति और बेटे के इलाज में भारी खर्च जैसी बातों उनके दिमाग में चलने लगीं। रात में सभी लोग खाना खाकर सो गए। इस बीच किसी समय उन्होंने घर में सीढ़ी में रस्सी के सहारे फंदा लगाकर जान दे दी। परिवार में पति, बेटे के अलावा बड़ी बेटी सौम्या है, जो बीए की छात्रा है। इकलौते बेटे की जांच रिपोर्ट लाने के लिए दिव्यांग किसान अनुभव शनिवार को साइकिल से सिविल अस्पताल आए थे। उन्होंने साइकिल अस्पताल परिसर में खड़ी की थी। जांच रिपोर्ट लेने के बाद जब वह बाहर निकले तो पता चला कि साइकिल चोरी हो गई है।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »