Home » Uttar Pradesh » आर्य समाज रोड पर छात्रा के अपहरण का प्रयास, आरोपी दबोचा

आर्य समाज रोड पर छात्रा के अपहरण का प्रयास, आरोपी दबोचा

मुजफ्फरनगर। सोमवार को दिनदहाड़े ही एक छात्रा का कार सवार युवक ने अपहरण करने का प्रयास किया। जबरदस्ती गाड़ी में धकेलने के दौरान छात्रा के शोर मचाने पर दुकानदारों ने भागदौड़ करते हुए आरोपी युवक को दबोच लिया और उसके चंगुल से छात्रा को बचाया। आरोपी की धुनाई करते हुए लोगों ने उसे पुलिस को सौंप दिया। मामले में आरोपी और छात्रा दोनों एक ही गांव के निकले। पुलिस ने छात्रा के परिजनों को भी थाने बुला लिया। बाद में छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसको गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी की कार को भी जब्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग में बेवफाई का है। छात्रा का आरोपी युवक के साथ प्रेम प्रसंग था, अब छात्रा से इस सम्बंध को आगे बढ़ाने से इंकार कर दिया था। इसी से नाराज युवक ने छात्रा के साथ सरेआम खींचतान की ओर सलाखों के पीछे पहुंच गया।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आर्य समाज रोड पर भरे बाजार दिनदहाड़े ही एक कार सवार युवक के द्वारा एक छात्रा को जबरदस्ती अपनी कार में डालने का प्रयास किया गया। छात्रा के अपहरण के प्रयास में युवक को लोगों ने दबोच लिया और उसकी पिटाई कर डाली। युवक कहता रहा कि छात्रा को वो जानता है और उससे बातचीत करने का प्रयास कर रहा था, लेकिन लोगों ने उसकी एक भी नहीं सुनी और पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। छात्रा ने भी पुलिस के सामने युवक पर जबरदस्ती गाड़ी में डालकर ले जाने का प्रयास करने के आरोप लगाये तो छात्रा और आरोपी को कार सहित पुलिस सिविल लाइन थाने लेकर आ गयी। यहां पुलिस ने छात्रा और आरोपी के परिजनों को फोन कर थाने बुला लिया।

सिविल लाइन एसएचओ ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि सोमवार को दोपहर के समय सूचना मिली कि एक कार सवार युवक को छात्रा के अपहरण के प्रयास में लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया है। पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और आरोपी को लोगों से छुड़ाकर छात्रा सहित थाने ले आये। यहां पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शाहिद निवासी कुटेसरा बताया। वो नर्सिंग सेवा में कार्यरत है। जबकि छात्रा भी उसके ही गांव कुटेसरा की निवासी बताई गई है। छात्रा श्रीराम कॉलेज से बीसीए की पढ़ाई कर रही है। सूत्रों के अनुसार लड़का और लड़की आपस में दोस्त थे और पढ़ाई के लिए दोनों का गांव से शहर साथ आना जाना था। आरोपी शाहिद ने पुलिस को बताया कि छात्रा ने उसकी दोस्ती तोड़कर उससे बातचीत करना बंद कर दिया था, जिस कारण वो कुछ दिनों से परेशान चल रहा था। आज छात्रा उसको आर्य समाज रोड पर जाते हुए मिली तो उसने बातचीत के लिए ही उसको रोक लिया था और वो उसको बात करने के लिए ही गाड़ी में बैठने के लिए कह रहा था कि इसी बीच शोर शराबा होने पर लोगों ने उसको पकड़ लिया। एसएचओ ने बताया कि छात्रा के पिता ने आरोपी के खिलाफ उनकी बेटी के अपहरण का प्रयास करने, उसके साथ छेड़छाड़ करने और परेशान करने के आरोप लगाते हुए तहरीर दी, जिस पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

शाहपुर में भिड़ी दो कार, छह लोग घायल, एक की मौत

मुजफ्फरनगर। शाहपुर क्षेत्र में सोमवार को दो कारों में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। इसमें छह लोग घायल हो गये, जिनमें से गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सीओ बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि सोमवार को थाना क्षेत्र शाहपुर के अन्तर्गत ग्राम तावली के पास एक स्विफ्ट व एक ईको कार की आमने-सामने से टक्कर हो जाने से 06 लोगों के घायल होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। सूचना पर थाना शाहपुर पुलिस व पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची तथा दुर्घटना में घायल सभी लोगों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया गया, जहां उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल श्यामलाल पुत्र छोटेलाल निवासी उत्तरकाशी, उत्तराखंड की मृत्यु हो गयी। दुर्घटना में घायल अन्य सभी घायल अस्पताल में ही उपचाराधीन है। चिकित्सकों ने इनको खतरे से बाहर बताया है। हादसे के सम्बंध में कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। 

Also Read This

एम.जी. पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस स्टोरी टेलिंग कॉम्पीटिशन में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने बताया कि बच्चों ने जिस ऊर्जा और रचनात्मकता के साथ मंच पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई

Read More »

इंडिगो फ्लाइट संकट पर भड़के राकेश टिकैत, कहा-यह मोदी सरकार की निजीकरण नीति की देन

एयरपोर्ट पर यात्रियों की परेशानियों का वीडियो साझा कर केंद्र सरकार पर साधा निशाना, पूछा-क्या इंडिगो को बेचने की तैयारी रहे मोदी?

Read More »