MUZAFFARNAGAR-पुलिस भर्ती परीक्षा में लापरवाही पर चार पुलिस कर्मी सस्पेंड

मुजफ्फरनगर। जनपद में शुक्रवार से प्रारम्भ हुई पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान कुछ पुलिस कर्मियों की लापरवाही सामने आने पर एसएसपी अभिषेक सिंह बेहद सख्त नजर आये। उन्होंने ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वाले चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। इसके साथ ही सवेरे से ही एसएसपी अभिषेक सिंह द्वारा भर्ती परीक्षा के दौरान सुरक्षा बंदोबस्त परखने के लिए परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जाता रहा।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नती बोर्ड लखनऊ द्वारा 23 से 25 और फिर 30 व 31 अगस्त को आरक्षी नागरिक पुलिस की लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा के पहले दिन ही भारी हलचल नजर आई। जनपद मुजफ्फरनगर में 16 परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिदिन 02 पालियों में उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस की लिखित परीक्षा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए एसएसपी अभिषेक सिंह शुक्रवार की सुबह से ही परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमण करते हुए नजर आये।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFRANAGAR-डीजे देखने गई छह वर्ष की मासूम से दुष्कर्म

परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से एसएसपी अभिषेक सिंह द्वारा गांधी पॉलीटेक्निक भोपा रोड, सनातन धर्म महाविद्यालय भोपा रोड, एसडी इण्टर कॉलिज, सर छोटूराम डिग्री कॉलेज सर्कुलर रोड, राजकीय इण्टर कॉलेज सर्कुलर रोड सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करते हुए परीक्षा केन्द्रो पर सीसीटीवी कैमरों, मुख्य प्रवेश द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था, अभ्यर्थियों के मोबाइल, बैग इत्यादि जमा करने की व्यवस्था व पार्किंग व्यवस्था आदि का जायजा लिया गया तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने के दोषी पाये जाने पर चार पुलिस कर्मियों को एसएसपी अभिषेक सिंह के द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। पुलिस कप्तान द्वारा की गई इस कार्यवाही से विभाग में हलचल मच गई और दूसरे परीक्षा केन्द्रों पर तैनात पुलिस फोर्स भी अलर्ट हो गया। 

इसे भी पढ़ें:  त्रिस्तरीय पंचायत चुनावः मुजफ्फरनगर में 156412 मतदाताओं के नाम काटे

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »