तितावी में तैनात दरोगा सतवीर सिंह लाइन हाजिर, सिखेडा में नया थानेदार

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक सिंह ने देर रात्रि दो इंस्पेक्टरों सहित कई पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। वहीं उन्होंने थाना तितावी में तैनात एक दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। इससे पहले खतौली से एक दरोगा लाइन हाजिर किये जा चुके हैं। पुलिस कप्तान ने सिखेडा थाना प्रभारी को गैर जनपद के लिए रिलीव करते हुए उनके स्थान पर नया थानेदार नियुक्त कर दिया। इसके साथ ही सात चौकी प्रभारियों समेत 24 उप निरीक्षकों का तबादला किया गया है। इनमें से पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत चल रहे कई दरोगाओं को थाने में तैनाती मिली है।

एसएसपी अभिषेक सिंह के द्वारा पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत चल रहे इंस्पेक्टर राजीव शर्मा को प्रभारी निरीक्षक थाना सिखेडा के पद पर तैनाती दी गई है, जबकि सिखेडा के एसएचओ अविनाश गौतम को गैर जनपद स्थानान्तरण होने पर कार्यमुक्त कर दिया गया है। इसके साथ ही उनके द्वारा कई चौकी प्रभारियों को इधर से उधर करते हुए तीन चौकी प्रभारियों को चार्ज से हटाते हुए थानों में भेजा गया है। चुनाव सैल में कार्य कर रहे इंस्पेक्टर संजय आर्य को अपराध शाखा भेजा गया है। इसके अलावा एसएसपी ने बुढ़ाना मोड़ चौकी से इंचार्ज एसआई लोकेश गौतम को हटार उन्हें प्रभारी चौकी खालापार बनाया है।

इसे भी पढ़ें:  सिख समुदाय ने उत्पीड़न के खिलाफ उठाई आवाज

भूड़ खतौली चौकी प्रभारी विक्रात कर्दम को प्रभारी चौकी कस्बा खतौली, राखी पब्लिक स्कूल चौकी प्रभारी पंकज शर्मा को चार्ज से हटाकन थाना बुढ़ाना, भौराकलां में तैनात गणेश शर्मा को प्रभारी चौकी किदवईनगर खालापार, एसएसआई मंसूरपुर संजय तोमर को प्रभारी चौकी भूड खतौली, किदवईनगर चौकी इंचार्ज रविन्द्र कुमार को चार्ज से हटाते हुए थाना खालापार, पुलिस लाइन से सुनील कुमार को प्रभारी चौकी बुढ़ाना मोड़, शिवकुमार शर्मा को एसएसआई थाना मंसूरपुर, स्टेडियम चौकी प्रभारी सत्येन्द्र सिंह को एसएसआई थाना खालापार, पुलिस लाइन से ओमबीर सिंह को प्रभारी चौकी स्टेडियम, देवदत्त सिंह को चरथावल, अशोक कुमार को मंसूरपुर, मोहित कुमार को रतनपुरी, राजकुमार और हरबीर सिंह को पुरकाजी, मोहित सिंह को तितावी, पूरन सिंह को सिविल लाईन, दीपक कुमार को जानसठ, प्रदीप को कचहरी सुरक्षा, ज्ञानेन्द्र नागर को एसएसआई थाना छपार, कश्मीर सिंह को थाना मीरापुर में तैनात किया गया है। थाना तितावी से उप निरीक्षक सतवीर सिंह को पुलिस लाईन में आमद कराने के आदेश दिये गये हैं। इसके अलावा थाना खतौली की मण्डी पुलिस चौकी के प्रभारी जोगेन्द्र पाल सिंह को प्रभारी चौकी राखी पब्लिक स्कूल सोहंजनी तगान और खालापार चौकी इंचार्ज रामवीर सिंह को प्रभारी चौकी मण्डी थाना खतौली बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें:  राजपाठ नहीं मिला तो होली नहीं मनाऊंगा: राजभर

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »