13.67 लाख की स्ट्रीट लाइट जनता को समर्पित

मुजफ्फरनगर। कांवड यात्रा से पूर्व नगर पालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने शहर के लोगों के साथ ही यात्रा में सफर करने वाले शिव भक्तों को विकास की एक ओर सौगात देने का काम किया है। पालिका चेयरपर्सन द्वारा शहर के मीनाक्षी चौक से वहलना चौराहे तक जीटी रोड के डिवाईडर पर लगी खराब लाइटों को हटाकर उनके स्थान पर 32 नई स्ट्रीट लाइटें लगवाने के साथ ही दो स्थानों पर हाईमास्क लाइटों का लोकार्पण करते हुए 13 लाख रुपये से अधिक के इस कार्य को जनता को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि जनता के हितों के लिए विकास की इस रफ्तार को थमने नहीं दिया जायेगा। कार्यों का लोकार्पण करने पहुंची पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप का सभासदों ने स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर स्वागत करते हुए आभार भी जताया।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-भीषण गर्मी में बिन पानी और बिजली के बिलबिलाये लोग

नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान मेरठ रोड मुख्य मार्ग के तौर पर प्रयोग किया जाता है। यहीं से ही दिल्ली, मेरठ और अन्य स्थानों के लिए शिव भक्त कांवडियों का रैला गुजरता है। यहां पर पिछले दिनों स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी थी। इसके लिए मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अन्तर्गत इन खराब लाइटों को बदलने का काम किया गया है। इस योजना में मेरठ रोड के मीनाक्षी चौक से वहलना चौराहे तक पूर्व में लगे स्ट्रीट लाइट के पोल पर खराब पड़ी लाइटों के स्थान पर 110 से 130 वॉट क्षमता की 32 नई एलईडी स्ट्रीट लाईटे लगाने के साथ ही दो स्थानों पर हाई मास्क लाइटें लगाने के कार्य का पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने सभासदों के साथ लोकार्पण किया।

इसे भी पढ़ें:  जल भराव पर जागी ‘सरकार’, डीएम ने ईओ से मांगा प्लान

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अन्तर्गत मेरठ रोड की लाइटों को ठीक कराने का कार्य शुरू कराया गया था, जो कांवड़ यात्रा प्रारम्भ होने से पूर्व सम्पन्न किया जा चुका है। इसको हमने जनता को समर्पित किया है। इसमें दो स्थानों कम्पनी बाग के सामने और नुमाइश कैम्प पंजाबी कालोनी के सामने हाई मास्क लाइटों को लगवाया गया है। इसके साथ ही पूरे रूट पर 32 खराब लाइटों को नई लाइटों से परिवर्तित किया गया है। पालिका सीमा क्षेत्र में अब मदीना चौक से वहलना चौक तक स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था हो चुकी है। इसका लाभ कांवड़ यात्रा में भी मिलने जा रहा है। इस दौरान नुमाइश कैम्प पहुंचने पर स्थानीय नागरिकों ने उनका स्वागत करते हुए कार्यों की प्रशंसा भी की। स्ट्रीट लाइट प्रभारी जेई धर्मवीर सिंह ने बताया कि मुख्मयंत्री नगर सृजन योजना के अन्तर्गत इस कार्य पर करीब 13 लाख 67 हजार रुपये का बजट खर्च किया गया है। लोकार्पण के दौरान सभासद नौशाद खान, सतीश कुकरेजा, भाजपा के मंडल अध्यक्ष पंकज माहेश्वरी, सभासदपति शाहिद आलम, पथ प्रकाश लिपिक गोपीचंद वर्मा व अन्य नागरिक मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें:  आरटीआई कार्यकर्ता की शिकायत के बाद 22 फैक्ट्रियों को नोटिस

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »