MUZAFFARNAGAR-सिगरेट नहीं देने पर होटल कर्मचारी को बाइक सवारों ने पीटा

मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्थित एक ढाबे पर काम करने वाले युवक ने दो बाइक सवार हमलावरों के खिलाफ पुलिस से शिकायत करते हुए मारपीट और धमकी देने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि बाइक सवार हमलावर नशे की हालत में थे और आते ही सिगरेट की मांग की, दुसरी दुकान होने के कारण सिगरेट लाने से कर्मचारी ने मना किया तो उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया।

उत्तराखंड के चम्पावत जिले के गांव बागेश्वर बोहडी निवासी दीपक सिंह रावत पुत्र तेज सिंह ने नई मंडी कोतवाली में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि वह दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव रथेडी वाले चौराहे पर स्थित सुखदेव ढाबा पर कारीगर के रूप में काम करता है। दीपक रात का आरोप है कि 14 जून की देर रात अपाचे बाइक पर सवार दो युवक ढाबे पर आये। इन युवकों ने वहां आकर उससे सिगरेट लाकर देने के लिए कहा। सिगरेट की दुकान पर दुकानदार नहीं होने के कारण उसने युवकों से कहा कि थोड़ी देर रूक जाओ दुकानदार कहीं गया है।

इसे भी पढ़ें:  बहन को पीटने से रोका तो जीजा ने कर दी साली-साढू की धुनाई

आरोप है कि दोनों युवकों ने शराब का सेवन कर रखा था और वो ज्यादा गहरे नशे की हालत में थे। सिगरेट लाकर देने से इंकार करने पर बाइक सवार युवकों ने कारीगर दीपक रात के साथ गाली गलौच शुरू कर दी। दीपक ने विरोध किया तो उस पर हमला करते हुए मारपीट कर दी। इसमें दीपक को चोट भी लगी। वहां मौजूद लोगों ने हमलावरों से होटल कर्मचारी दीपक को बचाया और पुलिस को सूचना दी। इस पर बाइक सवार हमलावर वहां से फरार हो गये। दीपक ने पुलिस को बताया कि हमलावरों की पहचान विशाल पुत्र रामभूल सिंह निवासी ग्राम पीपलशाह और विकास पुत्र नरेन्द्र त्यागी निवासी मौहल्ला सुभाषनगर थाना नई मंडी के रूप में हुई है। नई मंडी पुलिस ने होटल कर्मचारी की शिकायत पर बाइक सवार हमलावरों विशाल और विकास के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504 और 506 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

इसे भी पढ़ें:  उद्यमी सतीश गोयल की गौशाला में आया नया मेहमान

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »