नहर में पानी नहीं आने पर किसानों ने घेरी पुलिस चौकी, भाकियू नेता को भी रोका

मुजफ्फरनगर। नहर में पानी नहीं आने के कारण अपने खेतों में खड़ी फसलों की सिंचाई नहीं कर पाने से परेशान किसानों के सब्र का बांध टूटा तो कई गांवों के किसानों ने भारी संख्या में एकत्र होकर पुलिस चौकी पहुंचकर घेराव करते हुए धरना शुरू कर दिया। इसी बीच हरिद्वार में शुरू हुए किसान चिंतन शिविर में जा रहे भाकियू नेता विकास शर्मा के काफिले को भी किसानों ने रोककर अपने साथ बैठा लिया और समस्या का समाधान होने तक उनको नहीं जाने देने का ऐलान कर दिया। इसके बाद पुलिस और सिंचाई विभाग के अफसर किसानों के बीच पहुंचे, भरोसा दिया गया कि 24 घंटे के भीतर नहर और राजबाहों में पानी आ जायेगा। इसके बाद किसानों ने धरना समाप्त किया। भाकियू नेता ने चेतावनी दी कि यदि नहर में पानी नहीं आया तो हरिद्वार शिविर के बाद बड़ा आंदोलन किया जायेगा।

इसे भी पढ़ें:  एम.जी. पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय रक्तदान शिविर का समापन, 85 लोगों ने डोनेट किया ब्लड

चरथावल क्षेत्र में नहर में पानी नहीं आने के कारण किसानों को अपनी फसलों की सिंर्चाइ के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक की काफी किसानों की फसल पानी नहीं मिलने के कारण सूखने लगी है। इससे परेशान क्षेत्र के गांव बिरालसी, रोनी हरजीपुर, मंगनपुर, नगला पिथौरा और पीपलहेडा आदि गांवों के किसानों ने शनिवार को बिरालसी पुलिस चौकी पहुंचकर धरना शुरू कर दिया। इसी बीच वहां से गुजर रहे भाकियू नेता विकास शर्मा के काफिले को भी किसानों ने रोक लिया।

विकास शर्मा शनिवार से हरिद्वार में शुरू हुए भाकियू के चार दिवसीय चिंतन शिविर में प्रतिभाग करने के लिए जा रहे थे। किसानों ने उनको गाड़ी से उतारकर अपने ही धरने पर बैठा लिया और समाधान होने तक नहीं जाने देने का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही किसानों ने सड़क पर अवरोधक लगाकर यातायात भी जाम कर दिया। भाकियू नेता विकास शर्मा ने पुलिस और सिंचाई विभाग के अधिकारियों से फोन पर वार्ता की। इसके बाद पुलिस भी पहुंची और सिंचाई विभाग से भी अधिकारियों ने किसानों के बीच पहुंचकर उनकी समस्या को सुना। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन देते हुए कहा कि 24 घंटे के भीतर नहर में पानी छोड़ दिया जायेगा। इसके बाद किसानों ने सिंचाई विभाग के अफसरों को चेतावनी दी कि यदि पानी नहीं आया तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा। बाद में धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। 

इसे भी पढ़ें:  स्थानीय प्रतिभाओं, परंपराओं और नवाचारों का सजीव उत्सव है प्रदर्शनीः कपिल देव

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »