PALIKA-छह सफाई कर्मियों को सेवानिवृत्ति पर चेयरपर्सन ने किया सम्मानित

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में नियमित सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत छह कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति होने पर भावपूर्ण विदाई दी गई। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने शहर को स्वच्छ बनाये रखने में इन सफाई कर्मचारियों के योगदान की सराहनीय की।

नगर पालिका परिषद के सभागार में आयोजित किये गये सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने सेवा से निवृत्त होने वाले छह सफाई कर्मचारियों में सफाई कर्मचारी संघ के पूर्व महामंत्री मदनलाल, ओमपाल, बृजपाल, सुनीता देवी, सरला देवी एवं माया देवी के सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरुप ने सभी सेवानिवृत कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए उनको उपहार भेंट किये।

उन्होंने कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था में इनके द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। पूर्व महामंत्री सफाई कर्मचारी संघ मदनलाल ने अपनी सेवानिवृत्ति विदाई समारोह मे कहा कि सभी अपने बच्चो को शिक्षित करें, क्योंकि शिक्षा ही वो माध्यम है, जिसके सहारे हम अपने बच्चों को सुरक्षित भविष्य दे सकते हैं। कार्यक्रम मे मुख्य सफाई निरीक्षक योगेश कुमार, सफाई निरीक्षक प्लाक्षा मेनवाल, कार्यालय अधीक्षक पारूल यादव, पूर्व अध्यक्ष सफाई कर्मचारी संघ राजेश उटवाल, एसबीएम लिपिक आकाशदीप, सफाई नायक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-नालों की सफाई देखने फील्ड में निकली चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »