Home » Uttar Pradesh » PALIKA-छह सफाई कर्मियों को सेवानिवृत्ति पर चेयरपर्सन ने किया सम्मानित

PALIKA-छह सफाई कर्मियों को सेवानिवृत्ति पर चेयरपर्सन ने किया सम्मानित

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में नियमित सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत छह कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति होने पर भावपूर्ण विदाई दी गई। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने शहर को स्वच्छ बनाये रखने में इन सफाई कर्मचारियों के योगदान की सराहनीय की।

नगर पालिका परिषद के सभागार में आयोजित किये गये सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने सेवा से निवृत्त होने वाले छह सफाई कर्मचारियों में सफाई कर्मचारी संघ के पूर्व महामंत्री मदनलाल, ओमपाल, बृजपाल, सुनीता देवी, सरला देवी एवं माया देवी के सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरुप ने सभी सेवानिवृत कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए उनको उपहार भेंट किये।

उन्होंने कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था में इनके द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। पूर्व महामंत्री सफाई कर्मचारी संघ मदनलाल ने अपनी सेवानिवृत्ति विदाई समारोह मे कहा कि सभी अपने बच्चो को शिक्षित करें, क्योंकि शिक्षा ही वो माध्यम है, जिसके सहारे हम अपने बच्चों को सुरक्षित भविष्य दे सकते हैं। कार्यक्रम मे मुख्य सफाई निरीक्षक योगेश कुमार, सफाई निरीक्षक प्लाक्षा मेनवाल, कार्यालय अधीक्षक पारूल यादव, पूर्व अध्यक्ष सफाई कर्मचारी संघ राजेश उटवाल, एसबीएम लिपिक आकाशदीप, सफाई नायक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »