भोपा रोड पर हुए सड़क हादसे में बुजुर्ग समेत दो लोगों की मौत

मुजफ्फरनगर। जनपद के भोपा रोड पर मखियाली गांव में हुए सड़क हादसे में बुजुर्ग समेत दो लोगों की मौत हो गई। कैंटर चालक ने दोनों को पीछे से उस समय टक्कर मारकर कुचल दिया, जबकि दोनों पैदल सड़क पार करने का प्रयास कर रहे थे। हादसे के बाद कैंटर चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने दोनों को अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने भी उनको मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी पर रखवा दिया था। थाना नई मंडी क्षेत्र के भोपा रोड पर बुधवार को मखियाली गांव के पास कैंटर चालक ने सड़क पर पैदल जा रहे दो बुजुर्गों को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कैंटर छोड़कर फरार हो गया।

इसे भी पढ़ें:  रवा राजपूत समाज की एकता व उन्नति को लेकर याहियापुर में हुई महत्वपूर्ण बैठक

सीओ नई मंडी रूपाली राव ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को राजकुमार पुत्र फग्गल सिंह उम्र लगभग 60 वर्ष व रामकुमार पुत्र दयाल सिंह उम्र लगभग 70 वर्ष निवासीगण सरवट थाना सिविल लाइन बुधवार को नई मंडी क्षेत्र के गांव मखियाली में पैदल सड़क पार कर रहे थे तभी एक कैन्टर द्वारा उन्हे टक्कर मार दी गयी जिससे दोनों बुजुर्गों की मृत्यु हो गयी। थाना नई मण्डी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कैन्टर को कब्जे में लिया है। कैन्टर चालक मौके से फरार हो गया। नई मंडी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बबलू सिंह सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच गये थे, उन्होंने बताया कि बुधवार को क्षेत्र के सरवट निवासी दो बुजुर्ग पैदल ही भोपा रोड पर मखियाली गांव की तरफ जा रहे थे। इस दौरान वो सड़क पार करने का प्रयास करने लगे तो इसी बीच तेज गति से पीछे से आए कैंटर चालक ने दोनों को टक्कर मारते हुए कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो भीड़ ने कैंटर चालक को पकड़ने के लिए दौड़ लगा दी। लोगों की भीड़ को देखकर चालक कैंटर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस दोनों के शवों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। इसके साथ ही उनकी शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया था। काफी देर तक भी परिजन अस्पताल नहीं पहुंचे थे।

इसे भी पढ़ें:  शुक्र तीर्थ आगमन और गंगाघाट स्वच्छता अभियान में शामिल होने से हुई शांति की अनुभूति - प्रमोद

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »