रुड़की रोड फायरिंग प्रकरण में तीन हमलावर नामजद

मुजफ्फरनगर। रुड़की रोड पर वर्चस्व की अना के कारण युवकों के दो गुटों के बीच चल रही खींचतान के कारण हुई फायरिंग और मारपीट की घटना के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहबुद्दीनपुर निवासी राहुल सोलंकी ने सिविल लाइन थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। राहुल ने पुलिस को बताया कि उसका भतीजा अर्पित सोलंकी पुत्र शिवकुमार निवासी शाहबुद्दीनपुर अपने दोस्ता मनीष उर्फ गरीश पुत्र पप्पू सोलंकी के साथ बाइक पर सवार होकर गांव से शहर की ओर जा रहे थे।

इसे भी पढ़ें:  नहर में डूबे लद्दाख के छात्र अब्बास का शव मिला, काजिम का सुराग नहीं

इसी बीच फ्रैंडस कालोनी निवासी उज्जवल त्यागी, वंशु त्यागी पुत्र संजय त्यागी निवासी जनकपुरी और विष्णु निवासी आनन्दपुरी अपने 8-10 साथियों के साथ लाठी डंडे और धारदार हथियार लिये हुए खड़े थे। इन लोगों ने बाइक सवार अर्पित और मनीष को घेरकर रोक लिया तथा हमला कर दिया। अर्पित और मनीष को इस हमले में चोट आई। अर्पित की हालत गंभीर हो गई थी। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को आती देखकर हमलावर फायरिंग करते हुए धमकी देकर फरार हो गये। एसएचओ ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मामले में तीनों हमलावरों और अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि दोनों गुटों के युवकों में किसी मामले को लेकर पिछले कई दिनों से तनातनी चल रही थी। इसी अना में यह हमला किया गया है।

इसे भी पढ़ें:  अवैध सम्बंध का विरोध करने पर पत्नी को पीटा, धोखे से निकलवा दिया गर्भाशय

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »