बाजारों में कूड़ा लेने पहुंचे एमआईटूसी कंपनी के कर्मियों का व्यापारियों ने किया स्वागत

मुजफ्फरनगर। व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल ने अपनी टीम के साथ शहर के बाजारों में रोजमर्रा शाम के समय कूड़ा कलेक्शन के कार्य के शुभारंभ अवसर पर अपनी गाड़ियां लेकर पहुंचे एमआईटूसी कंपनी के कर्मचारियों को फूल माला पहनाकर कार्य में सहयोग का वादा करते हुए पालिका और कपनी की पहल की सराहना की। नगर पालिका द्वारा नगर में शाम के वक्त बाजारों से कूड़ा कलेक्शन हेतु कूड़ा कलेक्शन गाड़ी का व्यापारियों द्वारा शुभारंभ किया गया।

इसे भी पढ़ें:  एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने किया फार्मर रजिस्ट्री कैंप का निरीक्षण

इस अवसर पर कंपनी के अधिकारी बलजीत सिंह, वरिष्ठ व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल, बलविंदर सिंह, राकेश त्यागी, राजकुमार कालरा, अनिल नामदेव, हरिओम शर्मा, राजेंद्र अरोरा, विक्की चावला, नदीम अंसारी, सुनील अरोरा, शक्ति संगल, बृज कुंवर, अब्दुल्ला खेरी द्वारा कूड़ा कलेक्शन गाड़ी के सुपरवाइजर पवन कुमार, हर्ष कुमार, अनिकेत का सम्मान करते हुए गाड़ी को बाजार में कूड़ा कलेक्शन के लिए रवाना किया गया। वरिष्ठ व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने हेतु व्यापारियों का पूर्ण सहयोग नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप एवं कंपनी के जोन इंचार्ज बलजीत सिंह को दिया जायेगा

इसे भी पढ़ें:  ब्राह्मण समाज इस साल भी लगाएगा कांवड़ सेवा शिविर, ब्राह्मण समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने की चर्चा

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »