Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-13 को आ रहे अखिलेश, 14 को योगी-माया बढ़ायेंगे सियासी तापमान

MUZAFFARNAGAR-13 को आ रहे अखिलेश, 14 को योगी-माया बढ़ायेंगे सियासी तापमान

मुजफ्फरनगर। चुनावी प्रचार तेज होने के कारण अब राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं के जनपद में आने का दौर भी तेज होने जा रहा है। मुजफ्फरनगर जनपद में सभा कर चुके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार 14 अपै्रल को जिले में आ रहे हैं। माना जा रहा है कि वो भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान के प्रति ठाकुर चैबीसी में चल रही नाराजगी को दूर करने के लिए चरथावल विधानसभा क्षेत्र में रैली करेंगे।

इसी दिन अम्बेडकर जयंती पर बसपा प्रमुख मायावती पार्टी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के समर्थन में शहर के जीआईसी मैदान में रैली को सम्बोधित करने आ रही हैं। रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने आज रोड शो और जनसभा की तो वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कार्यक्रम भी जिले में तय हो चुका है। 12 अपै्रल से वो चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेंगे और 13 अपै्रल को बिजनौर लोकसभा के मीरापुर में अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा होने जा रही है। इसके लिए खतौली रोड स्थित तनेजा कोल्ड स्टोरेज के मैदान में व्यवस्था की जा रही है। अभी मुजफ्फरनगर संसदीय क्षेत्र के लिए प्रत्याशी हरेन्द्र मलिक के समर्थन में अखिलेश यादव का प्रोग्राम तय नहीं हो पाया है। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »