Home » मुज़फ्फरनगर » मुकदमे में समझौता करने के बहाने बुलाई पत्नी को बंधक बनाकर पीटा

मुकदमे में समझौता करने के बहाने बुलाई पत्नी को बंधक बनाकर पीटा

बड़ी कंपनी में नौकरी बताकर पहले कर ली शादी, पोल खुली तो बिजनेस के लिए मांगी रकम, उत्पीड़न से परेशान पत्नी ने कराया केस

पत्नी का आरोप-मायके वालों ने शादी में खर्च किये 40 लाख रुपये, नौकरी के नाम पर निठल्ला निकला आरोपी पति

मुजफ्फरनगर। करीब एक साल पूर्व शहर के एक मौहल्ले के निवासी युवती और उसके परिवार को धोखे में रखते हुए ससुराल वालों ने बड़ी कंपनी में नौकरी और अच्छा कारोबार होने का दावा करते हुए साजिश रचकर शादी करा ली। शादी के बाद युवती ससुराल पहुंची तो पति की बड़ी नौकरी के नाम पर उसके निठल्ला होने की पोल खुलने लगी। खुद को ठगा सा महसूस करने वाली युवती ने इसका विरोध किया तो ससुराल में उत्पीड़न शुरू हो गया। परेशान युवती ने पति सहित अन्य ससुराल वालों के खिलाफ दहेज एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें समाज और परिवार के लोगों ने समझौता कराने का दबाव बनाया तो पति और पत्नी के बीच एक मुलाकात तय कर दी गई। आरोप है कि पति ने समझौता करने के नाम पर पत्नी को बुलाया और उसको नशीला पदार्थ पिलाकर बंधक बना लिया गया। इसके बाद उसकी हत्या का प्रयास किया गया। इस मामले में पत्नी ने अपने पति सहित चार ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। शहर के मौहल्ला सुमन विहार निवासी ओमवीर सिंह ने अपनी बेटी पूजा की शादी 14 अपै्रल 2023 को शशांक तेवतिया पुत्र मनोज तेवतिया निवासी गाजियाबाद के साथ बड़ी धूमधाम से की। इस मामले में शादी के बाद से ही विवाद शुरू हो गया। इसी विवाद के ताजा प्रकरण में पूजा ने अपने पति और अन्य ससुराल वालों के खिलाफ जानलेवा हमला करने सहित अन्य संगीन आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया है। नई मंडी थाने में दी गई तहरीर में पूजा ने बताया कि उसके परिजनों ने अपै्रल 2023 में शशांक के साथ रिश्ता तय किया। उस दौरान शशांक और उनके पिता मनोज तेवतिया पुत्र महिपाल सिंह, माता कौशल पत्नी मनोज और भाई अंकुर तेवतिया ने उसके परिजनों के साथ गंभीर षडयंत्र के तहत धोखाधड़ी की। शशांक की नोएडा की एक बड़ी प्राइवेट कंपनी में अच्छी जाॅब बताई गई थी। इसके साथ ही परिवार का कारोबार भी बताकर धोखा दिया गया। साजिश करते हुए शशांक और उसके परिजनों ने पूजा संग हुई शादी में करीब 40 लाख रुपये का दान दहेज प्राप्त किया था। शादी के बाद शशांक की नौकरी की बात हवा हवाई पाई गई। पूजा ने इसके लिए विवाद होने पर पति और ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया, जो विचाराधीन है। मुकदमा होने के बाद पूजा और उसके परिजनों पर समाज के लोगों ने समझौता करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया था। पूजा ने पुलिस को बताया कि समझौते के इन्हीं प्रयासों में शशांक को एक मौका दिये जाने की बात कही गई। पूजा इस पर तैयार नहीं हुई, आरोप है कि शशांक का 26 मार्च को उसके पास फोन आया और उसने माफी मांगते हुए मिलने के लिए कहा। पूजा पति शशांक के बुलावे पर बचन सिंह कालोनी में बताये गये पते पर मिलने के लिए गई। वहां रात्रि करीब सात बजे शशांक ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसको पिलाया, वो बेहोश हो गई। सुबह होने पर आंख खुली तो उसने कमरे में खुद को बंद पाया। शोर मचाया तो शशांक ने आकर उसके ासथ मारपीट शुरू कर दी और मोबाइल फोन छीन लिया। उसके गले में दुपट्टा डालकर मारने का प्रयास किया, किसी तरह वो बचकर निकली, तो डंडे से वार किया और उसके कपड़े भी फाड़ दिये। अन्य लोगों से मदद लेकर पुलिस को सूचित किया तो शशांक फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।

इसे भी पढ़ें:  नचिकेता स्कूल में समर कैंप का भव्य आयोजन

पति के साथ पूजा ने चलाई फास्ट फूड की दुकान, पर नहीं बनी बात

मुजफ्फरनगर। पूजा के परिजनों का कहना है कि धोखाधड़ी का पता लगने के बाद भी बेटी का घर बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया गया। शादी के बाद जब दूसरी बार पूजा अपनी ससुराल पहुंची तो पति की बड़ी नौकरी का सारा नाटक खुल कर सभी कुछ साफ हो गया था। पूजा के परिवार के मुखिया और ताऊ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि उनकी भतीजी ने उच्च शिक्षा हासिल की। एमएससी और फैशन डिजाइनिंग करने के बाद उसकी शादी तय हुई तो शशांक के माता पिता ने झूठ का ऐसा जाल बुना कि पूरा परिवार ठगा रह गया। शादी के बाद शशांक ने बिजनेस करने के लिए दस लाख रुपये की मांग पूजा से की। पूजा परिवार बचाना चाहती थी। उसने परिजनों के सहयोग से तीन लाख रुपये जुटाकर गाजियाबाद में पति के साथ फास्ट फूड रेस्टारेंट खोला, 18 हजार रुपये महीने के किराये पर दुकान ली गई। पूजा मेहनत करने लगी, लेकिन पति का सकारात्मक सहयोग नहीं मिलने और ससुराल वालों के उत्पीड़न से परेशान होकर पूजा को दुकान बंद करनी पड़ी। पूरा परिवार कानूनी लड़ाई लड़ रहा है।

Also Read This

मुजफ्फरनगर टैक्सी एसोसिएशन ने की अवैध निजी टैक्सियों पर कार्रवाई की मांग

निजी घरेलू कारों को टैक्सी में चला रहे लोग, सरकार को राजस्व और पंजीकृत टैक्सियों को रोजगार का हो रहा नुकसान मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलशाद अब्बासी ने मीडिया सेंटर पर वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि जनपद और आसपास के क्षेत्रों में अवैध निजी घरेलू गाड़ियों को टैक्सी के रूप में चलाने पर रोक लगाई जानी चाहिए। इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भी भेजा है। उनका कहना था कि इन अवैध वाहनों के संचालन से न केवल पंजीकृत टैक्सियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है, बल्कि राज्य सरकार को भी राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो,

Read More »

रामलीला-मेघनाद ने चलाया शक्ति बाण, संजीवनी से लौटे लक्ष्मण के प्राण

श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर में रावण-अंगद संवाद और लक्ष्मण शक्ति की रोमांचकारी लीला का भावपूर्ण मंचन मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में 11वें दिन मंगलवार रात रावण-अंगद संवाद और लक्ष्मण मूर्छा प्रसंग की लीला का भावपूर्ण मंचन किया गया। इन ऐतिहासिक प्रसंगों ने दर्शकों को न केवल मनोरंजन प्रदान किया, बल्कि उन्हें धर्म, नीति और भक्ति की महत्ता का भी संदेश दिया। लक्ष्मण और इंद्रजीत मेघनाथ के बीच घनघोर यु( ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। लक्ष्मण के मूर्छित होने पर भगवान श्री राम व्याकुल नजर आये। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति

Read More »

देशभर में घटेगा टोल टैक्स, अगले हफ्ते से नए रेट लागू करने की तैयारीय इन गाड़ियों को राहत के आसार

हिसार। वाहन चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। देशभर में टोल टैक्स कम होगा। अगले हफ्ते से नए रेट लागू करने की तैयारी है। छोटी गाड़ियों को राहत के आसार हैं। एनएचएआई ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को नए फार्मूले से रेट तय करने के निर्देश दिए हैं। जीएसटी बचत उत्सव के बीच वाहन चालकों को देशभर में टोल टैक्स पर भी छूट मिलने जा रही है। नेशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया ;एनएचएआईद्ध ने सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को टोल दरें संशोधित करने के निर्देश दिए हैं। इस कड़ी में 29 सिंतबर को एनएचएआई के क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ से जारी पत्र में सभी प्रोजेक्ट डायरेक्टर को अपने अधीन टोल प्लाजा के लिए महंगाई

Read More »

75 साल के बुजुर्ग ने तीन बच्चों की मां से रचाई शादी…सगरू राम की सुहागरात बनी आखिरी रात

वाराणसी- उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग की सुहागरात पर मौत हो गई। बुजुर्ग ने एक दिन पहले ही तीन बच्चों की मां से शादी रचाई थी। जानकारी के अनुसार, गौराबादशाहपुर थाना इलाके के कुछमुछ गांव में एक बुजुर्ग ने तीन बच्चों की मां से सोमवार को शादी रचाई। शादी के अगले दिन मंगलवार की भोर में उसकी तबीयत खराब हो गई। पड़ोसी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। सगरू राम (70) ने करीब 40 साल पहले बेलाव गांव की अनारी देवी के साथ शादी की थी। दोनों की कोई संतान नहीं थी। एक

Read More »