MUZAFFARNAGAR-दस निकायों पर धनवर्षा, सरकार से मिले 36.11 करोड़

मुजफ्फरनगर। जिले के शहरी विकास के लिए दो पालिकाओं सहित सभी दस निकायों में सरकार ने धनवर्षा की है। अलग अलग मद में इन दस निकायों को शासन से वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए शेष चल रही किश्त के रूप में 36.11 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि अवमुक्त की गई है। इनमें नगर पालिका परिषद् मुजफ्फरनगर को तीन मदों में 30.13 करोड़ रुपये शहर के विकास कार्यों के लिए दिये गये हैं। इसके साथ ही आठ नगर पंचायतों को भी विभिन्न मदों में करीब 4.50 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है।

मौजूदा वित्तीय वर्ष के अंत में सरकार से जिले की सभी दस निकायों को धनराशि अवमुक्त की गयी है। 15वें केन्द्रीय वित्त आयोग के अन्तर्गत की गई सिफारिशों के तहत दस लाख से कम आबादी वाली निकायों को टाइड एवं अनटाइड ग्रांट, पंचम राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों पर आय व्ययक में सामान्य समनुदेशन से माह मार्च के भुगतान और राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों के तहत वास्तविक प्राप्तियों के आधार पर अवशेष समनुदेशन की धनराशि निकायों को जारी की गई है। इसके लिए स्थानीय निकाय निदेशालय लखनऊ के निदेशक डा. नितिन बंसल ने निकायों को अलग अलग मद की धनराशि जारी किये जाने की सूचना जारी की है।

इसे भी पढ़ें:  स्वामी कल्याण देव कर्मयोगी संत थेः मास्टर विजय सिंह

नगरपालिका परिषद् मुजफ्फरनगर को तीन मदों में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए कुल 30 करोड़ 13 लाख 18 हजार 683 रुपये जारी किये गये हैं। इनमें 15वें वित्त आयोग से टाइड ग्रांट में 12 करोड़ 10 लाख 10 हजार 881 रुपये, अनटाइड बेसिक ग्रांट के रूप में 08 करोड़ 06 लाख 73 हजार 919 रुपये मिले हैं। यह धनराशि पालिका के सिविल लाइन ब्रांच आईसीआईसीआई में ट्रांसफर की गई है। इसके साथ ही पंचम राज्य वित्त आयोग से माह मार्च के भुगतान के रूप में पालिका को 09 करोड़ 96 लाख 33 हजार 883 रुपये जारी किये गये हैं।

नगरपालिका परिषद् खतौली को पंचम राज्य वित्त आयोग के तहत 01 करोड़ 38 लाख 69 हजार 199 रुपये मिले हैं। नगर पंचायत चरथावल को कुल 01 करोड़ 14 लाख 04 हजार 831 रुपये मिले हैं, इनमें 15वें वित्त टाइड ग्रांट में 4739160, अनटाइड ग्रांट में 3159440, राज्य वित्त में अवशेष समनुदेशन में 12477 और पंचम राज्य वित्त में 3493754 रुपये मिले हैं। नगर पंचायत शाहपुर को कुल 01 करोड़ 04 लाख 36 हजार 398 रुपये जारी हुए हैं। इनमें टाइड ग्रांट में 4333410, अनटाइड ग्रांट में 2888940, अवशेष समनुदेशन में 11370 और पंचम राज्य वित्त से 3202678 रुपये जारी किए गये हैं। इसके अलावा पंचम राज्य वित्त माह मार्च के भुगतान और अवशेष समनुदेशन के अन्तर्गत नगर पंचायत भोकरहेडी को 2845692, बुढ़ाना को 6509505, जानसठ को 3160741, मीरापुर को 4823060, पुरकाजी को 4324634 और सिसौली नगर पंचायत को 2493505 रुपये की धनराशि अवमुक्त की गई है।

इसे भी पढ़ें:  सनसनीखेज हत्याकांड: "आंखें बंद करो, लॉकेट लाया हूं," कहकर पति ने 7 महीने की गर्भवती पत्नी का गला रेता।

संपत्ति कर वसूली में पिछड़ने के कारण धनराशि पाने से वंचित रह गये सात निकाय

मुजफ्फरनगर जनपद के सात नगर निकाय शर्तों के अनुरूप संपत्ति कर वसूली करने में पिछड़ने के कारण 15वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के तहत दस लाख से कम आबादी वाले नगरों को मिलने वाली टाइड एवं अनटाइड ग्रांट की धनराशि पाने से वंचित रह गये हैं। इसके लिए स्थानीय निकाय निदेशालय के निदेशक डा. नितिन बंसल ने इन निकायों को पत्र जारी करते हुए संपत्ति कर वसूली में शर्तों के अनुरूप बढ़ोतरी करने के निर्देश दिये हैं, ताकि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए जारी होने वाली ग्रांट का लाभ उनको मिल सके।

इसे भी पढ़ें:  डीएम दफ्तर पर किसानों का धरना, सिटी मजिस्ट्रेट को बीच में बैठाया

निदेशालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि 15वें वित्त आयोग के लिए निर्गत गाइडलाइन के अनुसार टाइड एवं अनटाइड की धनराशि उन्हीं निकायों को जारी की गई है, जिनके द्वारा सिटी फाइनेंस पोर्टल पर अंकित संपत्ति कर वसूली वित्तीय वर्ष 2021-22 के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2022-23 में 7.81 प्रतिशत से अधिक अर्जित की है। इस शर्त को पूरा नहीं करने के कारण जिले की निकाय नगरपालिका परिषद् खतौली के अलावा नगर पंचायत भोकरहेडी, बुढ़ाना, जानसठ, सिसौली, मीरापुर और पुरकाजी को टाइड व अनटाइड ग्रांट जारी नहीं की गयी है। निदेशक ने निर्देश दिये कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में 15वें केन्द्रीय वित्त आयोग के अन्तर्गत धनराशि प्राप्त करने के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 के सापेक्ष निकायों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के संपत्ति कर वसूली में कम से कम 10 प्रतिशता बढ़ोतरी तथा सिटी फाइनेंस पोर्टल पर वसूली विवरण अनिवार्य रूप से दर्ज करना होगा। ऐसा नहीं करने वाले निकाय ग्रांट के लिए अर्ह नहीं माने जायेंगे। 

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »

ब्लॉक प्रमुख के आरोपों से गरमाहटः नकारात्मक राजनीति मेरा चरित्र नहींः अनिल कुमार

पुरकाजी ब्लॉक के विवाद में मंत्री अनिल कुमार ने आरोपों को बताया बेबुनियाद, सार्वजनिक रूप से दिया जवाब

Read More »