बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी की शिकायत पर हुई कार्यवाही, आरोपियों में पिता और दो पुत्र शामिल
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर के एक गांव में चकबंदी के बाद किसानों के चकों पर कराई गई मेढ़बंदी को खुर्द-बुर्द करने का मामला सामने आया है। शिकायत के आधार पर बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी की कार्रवाई में पिता समेत दो पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चकबंदी अधिकारियों द्वारा कराई गई मेढ़बंदी को नुकसान पहुंचाने को लेकर यह कार्रवाई की गई है।
बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी देवेन्द्र कुमार रायपा ने तितावी थाने में तहरीर देते हुए तीन किसान पिता पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने अपनी तहरीर में पुलिस को बताया कि 20 दिसम्बर को ग्राम नसीरपुर निवासी किसान प्रदीप कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह ने उनको पत्र लिखकर शिकायत करते हुए बताया था कि गांव नसीरपुर में स्थित उसके खेतों की चकबंदी 17 दिसम्बर को चकबंदी अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी और चकबंदी लेखपाल के द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी में पैमाइश कराते हुए मेढ़बंदी करा दी थी। आरोप है कि 19 दिसम्बर को प्रदीप के विपक्षी विपिन पुत्र पूरन चंद, आशीष तथा मनीष पुत्रगण विपिन निवासी नसीरपुर ने रात्रि के समय चकबंदी विभाग द्वारा कराई गई उसके चक की मेढ़बंदी को खुर्दबुर्द कर तोड़ दिया। इस सम्बंध में पीड़ित के द्वारा कहा गया कि अनाधिकृत तरीके से चक की मेढ़बंदी तोड़ने के कारण मौके पर अनावश्यक विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी के द्वारा इस मामले में थाना प्रभारी तितावी से आरोपियों के खिलाफ अनाधिकृत कब्जा करने और विभागीय कार्रवाई के खिलाफ विवाद उत्पन्न करने के आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी ने बताया कि चकबंदी अधिकारी की शिकायत के आधार पर आरोपी किसान विपिन और उसके दोनों पुत्रों आशीष व मनीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।






