खतौली के मीरापुर रोड पर हुआ दर्दनाक हादसा, चिन्दौड़ा गांव का था मृतक, घायल मेरठ रेफर
मुजफ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र के मीरापुर रोड पर शनिवार की सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब सड़क पर दौड़ लगा रहे दो युवकों को एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, चिन्दौड़ा गांव निवासी 16 वर्षीय वंश पुत्र नरेश कुमार और 18 वर्षीय अंशुल पुत्र अर्जुन कुमार भर्ती की तैयारी के लिए प्रतिदिन सुबह दौड़ लगाते थे। शनिवार को भी अन्य युवकों के साथ दोनों सड़क किनारे दौड़ लगा रहे थे कि तभी अचानक एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि वंश की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल अंशुल को खतौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक होने के कारण उसे मेरठ रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही खतौली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है। वहीं, घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि मीरापुर रोड पर आए दिन तेज रफ्तार वाहन दौड़ते हैं, लेकिन प्रशासन इस पर लगाम लगाने में विफल रहा है। स्थानीय लोगों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर और नियमित पुलिस गश्त की मांग की है। दौड़ में शामिल अन्य युवकों ने बताया कि वे रोजाना सुबह पांच बजे के करीब दौड़ लगाना शुरू कर देते हैं। हादसे के वक्त सभी सड़क किनारे एक ही दिशा में दौड़ रहे थे। अचानक पीछे से तेज रफ्तार में आ रही सफेद रंग की एक कार ने वंश और अंशुल को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई। खतौली थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही वाहन और चालक को चिन्हित कर लिया जाएगा।