जलेबी की दुकान के पास से जाते समय खौलते तेल की कड़ाही में गिरा किशोर

जौनपुर- जौनपुर जिले के चंदवक बाजार में पैदल जाते समय एक किशोर खौलते तेल की कड़ाही में गिरा, जिससे बुरी तरह झुलस गया। आनन- फानन उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी एक किशोर बुधवार की शाम को चंदवक बाजार से घर लौटते समय खौलते तेल से भरी कड़ाही में गिरकर गंभीर रूप से झुलस गया। स्थानीय लोगों ने उसे उपचार के लिए सीएचसी डोभी भेजा। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। अहिरौली गांव निवासी पीड़ित विनय दुबे (14) के पिता रामप्रवेश ने बताया कि विनय को बाजार में स्थापित गणेश पूजन में शामिल होने के लिए जा रहा था। जब वह आजमगढ़-वाराणसी मार्ग स्थित चंदवक बाजार से पैदल गुजर रहा था।
इसी दौरान सड़क किनारे लगी जलेबी की दुकान के पास चार अज्ञात युवकों में आपस में मारपीट हो गई। धक्का-मुक्की के दौरान किशोर संतुलन खो बैठा और खौलते तेल से भरी कड़ाही में जा गिरा, जिससे विनय का शरीर पूरी तरीके से झुलस गया। बाजारवासियों की मदद से उसे तत्काल सीएचसी डोभी ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें:  दिल्ली-नोएडा-गुरुग्राम बारिश अपडेट: ट्रैफिक जाम, जलभराव और वर्क फ्रॉम होम – वीडियो देखो

Also Read This

पथ प्रकाश व्यवस्था में बड़ी सौगातः एटूजेड ग्रीन स्टेट में हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ

मीनाक्षी स्वरूप ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना

Read More »

विकास राठी उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम में गेंदबाजी प्रशिक्षक नियुक्त

मुजफ्फरनगर के पूर्व क्रिकेट खिलाडी का चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल, क्रिकेट एसोसिएशन ने जताया आभार

Read More »