मुंबई. 'बिग बॉस ओटीटी' का खिताब दिव्या अग्रवाल को दिया गया है. निशांत फर्स्ट रनर रहे. दिव्या को ट्रॉफी के साथ ही 25 लाख रुपये विनिंग अमाउंट भी मिला है. शनिवार को हुए रंगारंग फिनाले में कुल 4 कंटेस्टेंट पहुंचे थे- दिव्या अग्रवाल, शमिता, राकेश और निशांत. प्रतीक सहजपाल 25 लाख रुपए लेकर विनर बनने की रेस से बाहर हो गए थे. दिव्या ने शमिता, राकेश और निशांत को हराकर यह खिताब जीता है.
'बिग बॉस ओटीटी' की शुरुआत पिछले महीने 8 अगस्त को रात 8 बजे की गई थी. 'बिग बॉस ओटीटी' का यह पहला सीजन था. 'बिग बॉस' शो, होस्ट सलमान खान के कारण बहुत पॉपुलर टीवी शो है, लेकिन इसके ओटीटी वर्जन को करण जौहर ने होस्ट किया. 'संडे का वार' एपिसोड में करण जौहर 8 बजे आते थे, शेष 6 दिन शाम को 7 बजे तक शो का प्रसारण किया जाता था.