मुंबई। एक्टर शुशांत सिंह राजपूत के निधन के उनका पूरा परिवार उनको इंसाफ दिलाने की कोसिस कर रहा है। शुशांत के निधन के बाद अब हर कोई उनकी मौत की वजह जानना चाहता है। हालांकि यह मामला दिन प्रति दिन उलझता ही जा रहा है , पर उनका परिवार हर सम्भ कोसिस कर रहा है, जिसे उनको इन्साफ मिले। ये मामला अब सीबीआई के हवाले कर दिया गया है। वहीं सुशांत की गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती सीबीआई और ईडी जांच के घेरे में हैं। सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने एक्टर रिया पर FIR दर्ज कराई है, जिसकी जांच चल रही है।
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड पर से प्रेरित होकर बन रही फिल्म 'सुसाइड और मर्डर' । जिसे फिल्मकार शेखर गुप्ता बना रहे हैं। इस फिल्म का ऐलान सुशांत सिंह राजपूत के निधन के कुछ दिनों बाद किया गया था। फिल्म का नाम 'सुसाइड या मर्डर' है। सूत्रों के अनुसार रिया चक्रवर्ती का किरदार एक्ट्रेस श्वेता पराशर निभाएंगी। ये श्वेता की पहली हिंदी फिल्म होगी। इससे पहले वह एक तेलुगु फिल्म कर चुकी हैं। इसके साथ ही श्वेता का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज करते हुए मेकर्स ने कैप्शन दिया है, 'एक महिला, कई चेहरे, खूबसूरत लेकिन चालाक भी, मीठी लेकिन क्रूर भी, पेश करते हैं श्वेता पाराशर 'द ट्रबलमेकर' के तौर पर।'