मुजफ्फरनगर। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पूजा शर्मा के जज बनने पर आबकारी मोहल्ले में उसके घर जाकर उसका अभिनंदन किया एवम शुभकामनाएं दी। मुजफ्फरनगर शहर साधारण से परिवार में जन्मी, पली, बढ़ी, पढ़ी पूजा शर्मा ने UPPCSJA की परीक्षाउत्तीर्ण कर कीर्तिमान स्थापित किया । सरस्वती भागवती विधा मन्दिर में 12 वी पास कर एस डी मेनेजमेंट से एल ऎल बी कर पहले ही अटेम्प्ट में पूजा ने न्यायाधीश हेतु अपना स्थान प्राप्त किया । पूजा के पिता सदर बाजार में माँ दुर्गा मन्दिर पर पुजारी है। कपिल देव ने बताया कि कल रात दीपावली पूजन के समय जब उन्होंने यह जानकारी दी तो प्रफुल्लित मन से पूजा के घर जाकर उसको सम्मानित करने का निश्चय किया। आबकारी छेत्र माध्यम, अनुसूचित व अदिकांश पिछड़े वर्ग के निवासियों का है जहॉ स्वयम के बल और परिश्रम के आधार पर इस मुकाम को हासिल करना बहुत बड़ी बात है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अरुण खण्डेलवाल व प्रधानाचार्य डॉ सुनीता गौड भी शुभकामनाएं देने पहुँची।
पूजा शर्मा ने सिद्ध कर दिया कि प्रतिभा किसी गरीबी, परिस्थिति, समय और स्थिति की गुलाम नहीं होती। संकल्प है तो सम्भव है। इस अवसर पर साथ में , मंडल अध्यक्ष रोहित तायल जी, ज़िला उपद्य्क्ष विजेंद्र पाल जी, राधे वर्मा जी ,चमन वाल्मीकि जी, अजय सागर जी ,रोहित जैन जी आदि रहे