भारत रतन भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर किया शत् शत् नमन
संविधान को देश में सख्ती से लागू करने की आवश्यकता है-मनीष चौधरी
मुजफ्फरनगर। भारत रतन व संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर आज उन्हें शत् शत् नमन करते हुए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कचहरी गेट पर स्थित डा अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि डा. अम्बेडकर ने संविधान लिखकर देश के हर वर्ग के उत्थान का काम किया है, जिससे हर वर्ग को आगे बढ़ाने का काम किया गया है। दबे कुचले वर्ग को अपना जीवन स्तर सुधारने का मौका मिला है। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि देश में संविधान के नियमों को सख्ती से लागू करने की आवश्यकता है, ताकि सभी संविधान में दिए गए अधिकारों व कर्तव्य के प्रति जागरूक हो सके। समाजसेवी मनीष चौधरी ने डा अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर देश व समाज हित में किये गये उनके कार्य को याद किया। इस अवसर पर दो बालिका पहलवानों गौरी ठाकुर व तनु देशवाल को कुश्ती कॉस्टयूम व ड्राई फ्रूट भी वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, भारतवीर प्रधान, जितेन्द्र सिंह कुश्ती कोच, योगेन्द्र मुन्ना, नवीन कश्यप, फैजुरहमान, युवराज सक्षम चौधरी, विपिन कुमार एडवोकेट, अंशुल सरोहा, हिमांशु कौशिक, श्रीकांत खेडाजट, संजीत बुडीना, मोतीराम कश्यप आदि मौजूद रहे।