लाॅक डाउन में भी कोरोना-महावीर चौक पर मिले 10 पाॅजिटिव

Update: 2020-08-29 10:21 GMT

मुजफ्फरनगर। शनिवार को वीकेंड लाॅक डाउन घोषित रहा। ऐसे में पुलिस अपने पूरे अंदाज में लोगों को अनावश्यक आवागमन से रोकने में जुटी रही। भीड़भाड़ से अलग शांत नजर आने वाले शहर में लाॅक डाउन में भी कोरोना ने अपनी भरपूर आमद दर्ज कराई। महावीर चौक पर कोविड टेस्ट सेंटर में दोपहर तक ही दस लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये।

बता दें कि शनिवार को 55 घंटा का वीकेंड लाॅक डाउन शुरू हुआ। सवेरे को बाजार में पाबंदी के कारण शांति नजर आये, लेकिन सड़कों पर आवाजाही भरपूर बनी रही। शुक्रवार को भीड़भाड़, जाम और चैराहों पर पुलिस चैकिंग की तस्वीर वाला यह शहर शनिवार को लाॅक डाउन की पाबंदी में शांति नजर आया। चौराहों पर चैकिंग तो पुलिस कर रही थी, लेकिन सख्ती कहीं नजर नहीं आ रही थी। लाॅक डाउन के बीच ही स्वास्थ्य विभाग का महावीर चैक पर बनाया गया कोविड ओपन टेस्ट सेंटर भी सक्रिय रहा। यहां पर अपना कोविड टेस्ट कराने के लिए आज भी काफी भीड़ रही। सवेरे दस बजे से लोग यहां पर अपना टेस्ट कराने के लिए पहुंचने लगे थे। यहां आज दोपहर एक बजे तक 63 लोगों के कोविड टेस्ट के लिए आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन सैम्पल लिये गये। सूत्रों के अनुसार आज इन 63 लोगों में से 10 लोग पाॅजिटिव आये हैं। इनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं। जबकि शुक्रवार को यहां पर 12 और गुरूवार को 18 लोग दोपहर एक बजे तक की जांच में ही पाॅजिटिव पाये गये थे। 

Tags:    

Similar News