स्वयं जागरूक होकर सड़क सुरक्षा के नियमों का करें पालन

Update: 2024-10-03 13:38 GMT

खतौली। कुन्द कुन्द जैन महाविद्यालय में ‘‘सड़क सुरक्षा पखवाडा’’ मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजन किया जायेगा। इसी श्रृंखला में आज महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रो नीतू वशिष्ठ एवं कार्यक्रम संयोजिका डाॅ दीप्ती जैन ने सभागार में उपस्थिति विद्यार्थियों और शिक्षकों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने के लिए शपथ दिलाकर किया। डाॅ दीप्ती जैन ने सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रो नीतू वशिष्ठ ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात संबंधी नियमों का पालन करते हुए वाहनों को चलाने की बात कही। उन्होनें कहां कि यदि प्रत्येक नागरिक स्वयं से जागरूक होकर सड़क/यातायात नियमों का पालन करते हुए अपने वाहनों को संचालित करता है, तो बहुत हद तक दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। महाविद्यालय की छात्रा सना ने इस संबंध में अपने विचार व्यक्त किए। मंच का संचालन कार्यक्रम संयोजिका डाॅ दीप्ती जैन ने किया। कार्यक्रम में डाॅ पूजा पुण्डीर, डाॅ श्वेता मलिक, डाॅ मीनाक्षी, डाॅ विशु, पारूल शर्मा, एकता राजपूत, दिव्या शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।

Similar News